होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Mastiii 4 Trailer out: रितेश-विवेक-आफताब की 'मस्ती 4' का ट्रेलर रिलीज, हंसी और रोमांच से भरपूर कॉमेडी का तगड़ा डोज

Mastiii 4 Trailer out: रितेश-विवेक-आफताब की 'मस्ती 4' का ट्रेलर रिलीज, हंसी और रोमांच से भरपूर कॉमेडी का तगड़ा डोज

मुंबई। कॉमेडी प्रेमियों के लिए खुशखबरी! बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमिक तिकड़ी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी अपनी हिट फ्रेंचाइज़ी ‘मस्ती’ की चौथी फिल्म ‘मस्ती 4’ लेकर लौट आई है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें तीनों एक बार फिर अपने चहेते किरदार अमर, मीत और प्रेम के रूप में नजर आ रहे हैं।

ट्रेलर में फिर दिखी बिंदास मस्ती और एडल्ट कॉमेडी

‘मस्ती 4’ का ट्रेलर धमाकेदार कॉमेडी, डबल मीनिंग डायलॉग्स और उलझनों से भरा हुआ है। ट्रेलर की शुरुआत में रितेश, विवेक और आफताब शादीशुदा ज़िंदगी से परेशान होकर इससे बाहर निकलने की तरकीब ढूंढते नजर आते हैं। तीनों अपने मिशन “लव वीजा” की तैयारी में जुट जाते हैं — लेकिन ये “लव वीजा” आखिर क्या है, इसका खुलासा फिल्म के रिलीज होने पर होगा।

अरशद वारसी और तुषार कपूर की एंट्री से बढ़ी कॉमेडी

फिल्म में इस बार अरशद वारसी और तुषार कपूर भी शामिल हुए हैं, जो कॉमेडी का नया तड़का लगाएंगे। इनके साथ नरगिस फाखरी, श्रेय शर्मा, रुही सिंह, एलनाज़ नूरूजी, शाद रंधावा और निशांत मल्कानी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म का निर्देशन किया है मिलाप मिलन जावेरी ने, जबकि इसका निर्माण इंद्र कुमार के बैनर तले हुआ है।

21 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरपूर यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया है, और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

‘मस्ती’ फ्रेंचाइज़ी की अब तक की सफर

‘मस्ती’ सीरीज़ बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय एडल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी में से एक है।
इसका सफर 2004 में ‘मस्ती’ से शुरू हुआ था, इसके बाद आईं ‘ग्रैंड मस्ती’ (2013) और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ (2016)। ये सभी फिल्में तीन विवाहित दोस्तों की मजेदार कहानियों के इर्द-गिर्द घूमती हैं जो ज़िंदगी में कुछ नया रोमांच ढूंढते हैं — और हंसी-ठिठोली में फंस जाते हैं।

 


संबंधित समाचार