होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

रायपुर DEO कार्यालय में भीषण आग, रिकॉर्ड रूम जलकर खाक: 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों की सेवा पुस्तिका नष्ट, जांच के आदेश...

रायपुर DEO कार्यालय में भीषण आग, रिकॉर्ड रूम जलकर खाक: 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों की सेवा पुस्तिका नष्ट, जांच के आदेश...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार देर रात जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में भीषण आग लगने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। आग कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग स्थित रिकॉर्ड रूम में लगी, जहां वर्षों पुराने महत्वपूर्ण विभागीय दस्तावेज सुरक्षित रखे गए थे। आग इतनी विकराल थी कि उसकी लपटें लगभग एक किलोमीटर दूर से दिखाई दीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात करीब साढ़े नौ बजे धुएं का गुबार उठता देख आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम को आग पर काबू पाने में लगभग एक घंटे का समय लगा।

रिकॉर्ड रूम बना आग का केंद्र:

जिस हिस्से में आग लगी, वहां स्कूलों की मान्यता, मध्यान्ह भोजन योजना, अनुकंपा नियुक्ति, स्वामी आत्मानंद विद्यालयों की संविदा भर्ती, बजट और भवन निर्माण से जुड़े अहम दस्तावेज रखे थे। आग की चपेट में आकर अधिकांश कागजात जलकर पूरी तरह खाक हो गए।

10 हजार से अधिक शिक्षकों की सेवा पुस्तिका नष्ट:

इस आगजनी में जिले के करीब 10 हजार से अधिक सेवारत और सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाएं जलने की सूचना है। सेवा पुस्तिका शिक्षकों के वेतन, पदोन्नति, पेंशन और अन्य वित्तीय लाभों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होती है। इन्हें दोबारा तैयार करने में एक वर्ष से अधिक का समय लग सकता है। हालांकि विभागीय अधिकारियों का दावा है कि कुछ संबंधित रिकॉर्ड सुरक्षित हैं।

आग से ढह गया छज्जा, राहत कार्य में आई बाधा:

पुरानी बिल्डिंग का टीन शेड और छज्जा आग की तपिश से भरभराकर गिर गया। छज्जे में लगी बड़ी-बड़ी कीलों और घुप्प अंधेरे के कारण दमकल कर्मियों को अंदर प्रवेश करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

नई बिल्डिंग की दीवार तोड़कर बुझाई गई आग:

कागजी दस्तावेजों की अधिकता के कारण आग तेजी से फैल गई। हालात को देखते हुए फायर ब्रिगेड को पास की नई बिल्डिंग की बाउंड्री तोड़कर आग बुझाने का रास्ता बनाना पड़ा। अधिकारियों की मौजूदगी में दस्तावेजों को जलते हुए देखा गया, लेकिन आग की भयावहता के चलते कोई बड़ा बचाव संभव नहीं हो सका।

मिड डे मील और आत्मानंद योजना के दस्तावेज भी जले:

आग की चपेट में मध्यान्ह भोजन योजना से जुड़े रिकॉर्ड, छात्रों की संख्या, वितरित राशि, बकाया भुगतान, संविदा नियुक्तियों के कागजात और वार्षिक बजट का लेखा-जोखा भी आ गया। इससे शिक्षा विभाग के प्रशासनिक कामकाज पर असर पड़ने की आशंका है।

पुरानी और कच्ची छत बनी नुकसान की वजह:

DEO कार्यालय के कुछ हिस्से 50 वर्ष से भी अधिक पुराने हैं। कई कमरों की छत अब भी कच्ची और खपरैल की थी, जो आग लगते ही गिर गई। पुराने दस्तावेजों का डिजिटल बैकअप न होने से नुकसान और बढ़ गया।

जांच के आदेश, कारणों का खुलासा बाकी:

जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। यह हादसा है या साजिश इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।

15 दमकल वाहनों से आग पर पाया काबू :
 
फिलहाल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. कड़ी मशक्कत के बाद 15 दमकल वाहनों से आग पर काबू पाया. ये  भीषण आग भंडार कक्ष में लगी थी, 4 दिन पहले ही कई मामलों की फाइलें भंडार कक्ष में लाकर रखी गई थी, आग से अनुकम्पा नियुक्ति, मध्यान भोजन समेत अकाउंट्स की कई फाइले जलकर स्वाहा हो गई है, और आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन कोतवाली में आगजनी का मामला दर्जकर लिया गया है.  


संबंधित समाचार