Ambikapur Love Jihad : अंबिकापुर शहर में एक आदिवासी युवती के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसे लव जिहाद से जोड़कर देखा जा रहा है। एक युवक पर फर्जी पहचान के जरिए प्रेम संबंध बनाकर ठगी करने का आरोप लगा है। पीड़िता और हिंदू संगठनों की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने आरोपी युवक मोहम्मद महफूज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बनाई फर्जी फेसबुक ID
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने खुद को स्वराज पैकरा कंवर बताकर फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई थी। इसी फर्जी पहचान के जरिए उसने पीड़िता से दोस्ती की और धीरे-धीरे उसका विश्वास जीत लिया। आरोप है कि आरोपी ने आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों में नाम, जाति और धर्म बदलकर युवती को भ्रमित किया।
बिहार का है आरोपी
जांच में सामने आया है कि आरोपी बिहार के पटना का निवासी है। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि वह इसी तरह की धोखाधड़ी दो अन्य हिंदू लड़कियों के साथ भी कर चुका है। हालांकि, इन तथ्यों की पुष्टि के लिए दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
गांधीनगर पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लिया गया है। सोशल मीडिया अकाउंट्स, फर्जी दस्तावेज और कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई और धाराएं तय की जाएंगी।