MP POLITICS: चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, लोकसभा प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह का 3 दिवसीय भोपाल दौरा, तैयारियों को लेकर होगी समीक्षा बैठक

MP POLITICS: चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, लोकसभा प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह का 3 दिवसीय भोपाल दौरा, तैयारियों को लेकर होगी समीक्षा बैठक

भोपाल : लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग कभी भी तारीखों का एलान कर सकता है। ऐसे में कांग्रेस जहां भरता जोड़ों न्याय यात्रा निकालकर जनता को साधने का प्रयास कर रही है। तो वही दूसरी तरफ बीजेपी ने भी मध्य प्रदेश में स्थितियों का जायजा लेने के लिए पार्टी दफ्तर में बड़ी बैठक बुलाई है। जिसमे लोकसभा प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह भी शामिल होंगे। 

लोकसभा प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह 3 दिवसीय भोपाल दौरा 

बता दें कि लोकसभा प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह 3 दिवसीय भोपाल के दौरे पर रहेंगे। जहां पर वो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर चर्चा करेंगे। बता दें कि ये बैठक दोपहर 12 बजे से बीजेपी मुख्यालय में होने जा रही है। जिसमे पार्टी के अलग अलग विभागों की चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही लोकसभा चुनाव की राणिनीति पर भी चर्च की जाएगी।


संबंधित समाचार