होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: दोपहर एक बजे तक तीनों लोकसभा सीटों में हुआ इतने %वोटिंग

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: दोपहर एक बजे तक तीनों लोकसभा सीटों में हुआ इतने %वोटिंग

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में आज 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान प्रारंभ हो गया है। 7 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ है लेकिन मतदाता 7 बजे के पहले ही बूथों के बहार नजर आने लगे। चुनाव आयोग ने दोपहर 1 बजे तक के मतदान की प्रतिशत जारी कर दी है।

जिसके अनुसार महासमुंद लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 52.06% मतदान हुआ, कांकेर लोकसभा सीट पर 60.15% मतदान हुआ जबकि राजनांदगांव लोकसभा सीट पर 47.82% मतदान हुआ।

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 1 बजे तक 47.82% हुआ मतदान

विधानसभावार मतदान प्रतिशत

डोंगरगांव- 46.80% मतदान
डोंगरगढ़- 45% मतदान
कवर्धा- 46.32% मतदान
खैरागढ़- 54.83% मतदान
खुज्जी- 41.10% मतदान
मोहला-मानपुर- 63% मतदान
पंडरिया- 45.78% मतदान
राजनांदगाव- 43.66% मतदान


कांकेर लोकसभा सीट:

अंतागढ़ - 63.40 %
कांकेर - 61.90 %
भानुप्रतापपुर- 64.10%
केशकाल - 64.10%

 


संबंधित समाचार