होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस की जयश्री समेत 3 ने वापस लिए फार्म अब 22 उम्मीदवार मैदान में, लड़ेंगे चुनाव

Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस की जयश्री समेत 3 ने वापस लिए फार्म अब 22 उम्मीदवार मैदान में, लड़ेंगे चुनाव

भोपाल। शनिवार को स्क्रूटनी के बाद से अब तक तीन उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं, जिससे भोपाल लोकसभा सीट पर अब 25 उम्मीदवारों में से 22 उम्मीदवार शेष रह गए हैं। जिससे इन उम्मीदवारों के बीच ही चुनावी मुकाबला होगा। सोमवार को नाम वापसी के आखिरी दिन तीन उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए, जिसमें कांग्रेस की डमी उम्मीदवार जयश्री हरिकरण, निर्दलीय वीरेंद्र कुमार और प्रेमनारायण स्वर्णकार ने नाम वापस लिया है।  

अब भाजपा के आलोक शर्मा, कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव सहित 22 अन्य लोग चुनाव लड़ेंगे। सोमवार को नाम वापसी का समय खत्म होने के बाद शेष बचे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए हैं। उम्मीदवारों की तादाद अधिक होने से जिले के 2097 मतदान केंद्रों पर दो-दो बैलेट यूनिट लगाना पड़ेंगी। भोपाल लोकसभा सीट पर अब भोपाल जिले के वोटर्स की संख्या 20 लाख 96 हजार 97 है, जबकि इसमें सीहोर विधानसभा के वोटर्स अलग हैं। सोमवार दोपहर 3 बजे तक कांग्रेस की जयश्री हरिकरण समेत 3 ने अपने नामांकन वापस ले लिए। जयश्री ने डमी के रूप में कांग्रेस से 3 नामांकन भरे थे, जो निरस्त हो गए। लेकिन, चौथा नामांकन निर्दलीय के रूप में भरा था। सोमवार को जयश्री ने कलेक्टोरेट पहुंचकर अपना नामांकन वापस लिया। दूसरे उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार ने जनता कांग्रेस पार्टी से नामांकन भरा था। उन्होंने ने भी नामांकन वापस ले लिया। 

तीन दिन में देना पड़ेगा खर्च का ब्यौरा
 

चुनाव मैदान में शेष बचे 22 उम्मीदवारों ने चुनाव चिन्ह आवंटित हो गए हैं, जिसके आधार पर निर्दलीय चुनाव चिन्ह के साथ प्रचार अभियान शुरू कर सकेंगे, जबकि भाजपा कांग्रेस सहित अन्य उम्मीदवारों ने पहले से ही प्रचार शुरू कर दिया था। नाम वापसी के बाद अब उम्मीदवारों को तीन-तीन दिनों में खर्च का ब्यौरा देना पड़ेगा। इसके साथ टीमें उम्मीदवारों के खर्च का अलग से हिसाब रखेंगी, जिसका मिलान उम्मीदवार के खर्च रजिस्टर से किया जाएगा। 
 

कहां-कितने मतदाता
 

विधानसभा क्षेत्र  मतदाता
बैरसिया      249144 
उत्तर     246188
नरेला    350342 
भोपाल द.पश्चिम    232686 
भोपाल मध्य    246577
गोविंदपुरा    395948 
हुजूर    375212 
कुल मतदाता    2096097 

भाजपा, कांग्रेस, बहुजन सहित 19 निर्दलीय उम्मीदवारों को मिले चुनाव चिन्ह
 

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में छह मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ 190 चिन्ह तय किए हैं, जिसमें एक नोटा भी शामिल है। सोमवार को कलेक्टोरेट में नाम वापसी के बाद भाजपा के आलोक शर्मा को कमल का फूल, कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव को हाथ का पंजा, बहुजन समाज पार्टी के भानुप्रताप सिंह को हाथी आवंटित किया गया है, जबकि 19 अन्य गैर मान्यता प्राप्त दल सहित निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने इस बार एसी, अलमारी, सेव फल, ऑटो रिक्शा, बेबी वॉकर, गुब्बारा, चूड़ियां, टार्च, बेल्ट, बल्ला, बेंच, दूरबीन, ब्लेक बोर्ड, डबल रोटी, ईट सहित 190 चिन्ह तय किए हंै, जिनमें से 19 निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। उपजिला निर्वाचन अधिकारी दीपक पांडेय का कहना है कि नाम वापसी के बाद 22 उम्मीदवार शेष हैं, जिनके चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने से दो बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी। 


संबंधित समाचार