होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

लायन्स क्लब डबरा एवं मेट्रो न्यूरो स्पाइन इंस्टीट्यूट एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल ग्वालियर का स्वास्थ्य शिविर आयोजित

लायन्स क्लब डबरा एवं मेट्रो न्यूरो स्पाइन इंस्टीट्यूट एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल ग्वालियर का स्वास्थ्य शिविर आयोजित

राजेश सोनी, डबरा :  लायंस अटेंडर हॉल में लायन्स क्लब डबरा एवं मेट्रो न्यूरो स्पाइन इंस्टीट्यूट एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल ग्वालियर द्वारा  विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में सभी प्रकार की बीमारियों का परीक्षण किया गया जिसमें मुख्य रूप से हृदय रोग, डायबिटीज, टीवी ,स्त्री रोग , हड्डी रोग, पथरी रोग एवं सभी प्रकार के रोगों का परीक्षण निशुल्क किया गया।

इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ. संतोष त्रिपाठी (न्यूरोलॉजिस्ट स्पाइन), डॉ. उदित मिश्रा (मूत्र एवं पथरी रोग विशेषज्ञ) , डॉ .अजीत सिंह  ठाकुर (छाती रोग विशेषज्ञ), डॉ. आशीष कुकरेजा (रीड की हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. यशस्वी बंसल (हड्डी रोग विशेषज्ञ) , डॉ. रिनी उपाध्याय (स्त्री रोग विशेषज्ञ) मौजूद रहे । जिन्होंने आधुनिक तरीके से मरीज का परीक्षण किया और उन्हें रोग से निवारण  का उपाय भी बताया । इस शिविर में लगभग 300 मरीजों ने शिविर में मौजूद चिकित्सकों से परामर्श लिया और रोगों के निवारण हेतु उपाय भी लिए।

इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक डॉ. पुनीत गोयल, सचिव अमोल सिंह राणा, अशोक गर्ग, बालकिशन सोनी, जगदीश साहू ( जग्गू) ,अशोक गर्ग ,  शंभू दयाल बंसल , कमल मोदी ,भरत श्रीवास्तव , राजीव श्रीवास्तव , मदन गुप्ता , शैलेंद्र खुर्द, पवन अग्रवाल , डॉ.सुधांशु गुप्ता , कमल मोदी, विनोद घुरा, प्रभु दयाल सिंघल, सहित संस्था के सदस्य  मौजूद रहे।


संबंधित समाचार