होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

KOLKATA : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 5 भाइयो और1भाभी पर आय से अधिक संपत्ति होने के आरोप

KOLKATA : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 5 भाइयो और1भाभी पर आय से अधिक संपत्ति होने के आरोप

KOLKATA : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार के सदस्यों पर अरिजीत मजूमदार ने आय से अधिक  संपत्ति होने का आरोप लगाए हैं। मजूमदार ने अमित बनर्जी, अजीत बनर्जी, समीर बनर्जी, स्वपन बनर्जी, गणेश बनर्जी और कजरी बनर्जी को आरोपी बनाया है। ये सभी आरोपी ममता बनर्जी के भाई हैं और कजरी बनर्जी उनकी भाभी है और समीर बनर्जी की पत्नी हैं जिस पर भी आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप लगा हैं कोलकाता हाईकोर्ट में लगी पिटीशन के अनुसार 2011 में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने पश्चात बनर्जी परिवार की संपत्ति बढ़ी। हाईकोर्ट ने सभी आरोपियों को 11 नवंबर तक एफिडेविट जमा करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट इस PIL को 28 नवंबर को सुनेगा। पिटीशन में कहा गया है कि कोलकाता की हरीश चटर्जी स्ट्रीट पर अधिकतर प्रॉपर्टी बनर्जी परिवार की हैं। ममता की भाभी कजरी बनर्जी पर कई प्रॉपर्टी मार्केट रेट से कम कीमत में खरीदने का आरोप है।

अरिजीत मजूमदार के वकील ने कहा है की बनर्जी परिवार का पुरी में भी एक होटल है। कजरी बनर्जी ने खुद ही प्रॉपर्टी 5 करोड़ रुपए बताई है, लेकिन वे 20 करोड़ रुपए तक की संपत्ति की मालकिन हैं। इन सबके सबूत मौजूद हैं। प्रॉपर्टी खास तौर से 2011 और 2013 के बाद बढ़ी। 2013 वह साल था, जब बंगाल में चिटफंड कंपनियों पर रोक लगे थे। इन सब के बाद ममता बनर्जी का कहना है की नातेदारों से मेरा कोई मतलब नहीं है। कोई भी मेरे साथ नहीं रहता तो विपक्षी पार्टी के प्रमुख सुजान का कहना है की लीप्स एंड बाउंड्स कंपनी किस सेक्टर में काम करती है, इस बात का किसी को कोई पता नहीं।अभिषेक बनर्जी ने 2014 में अपना पहला चुनाव लड़ते समय इलेक्शन कमीशन को एफिडेविट सौंपा था


संबंधित समाचार