होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित Kap’s Cafe पर फायरिंग का मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार, गोल्डी बराड़ गैंग से है कनेक्शन... 

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित Kap’s Cafe पर फायरिंग का मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार, गोल्डी बराड़ गैंग से है कनेक्शन... 

कनाडा के सरे (ब्रिटिश कोलंबिया) में स्थित कॉमेडियन कपिल शर्मा के Kap’s Cafe पर हुई लगातार फायरिंग की घटनाओं के पीछे छिपे मास्टरमाइंड बंधु मान सिंह सेखों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक चाइनीज पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए गए हैं।

गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ाव:

जांच में सामने आया है कि सेखों का कनेक्शन कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मोस्ट वांटेड अपराधी गोल्डी ढिल्लन से भी रहा है। फायरिंग की घटनाओं के तुरंत बाद आरोपी भारत लौट आया था और यहां अलग-अलग स्थानों पर छिपकर रह रहा था। पुलिस के अनुसार, सेखों पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांटेड है और कपिल शर्मा के कैफे पर हमलों की साजिश में उसकी भूमिका की विस्तृत जांच की जा रही है।

कपिल शर्मा ने याद किए हमले, कनाडा की सुरक्षा व्यवस्था पर जताई चिंता:

एक कार्यक्रम के दौरान कपिल शर्मा ने बताया कि जुलाई में खुले उनके कैफे पर 10 जुलाई, 7 अगस्त और 16 अक्टूबर को फायरिंग हुई थी। हालांकि तीनों घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बार-बार की घटनाओं के पीछे कनाडा की कुछ सुरक्षा नीतियां भी वजह हो सकती हैं। कपिल ने कहा “मैंने कभी मुंबई या भारत में असुरक्षित महसूस नहीं किया। मुंबई पुलिस की क्षमता दुनिया जानती है।”

Kap’s Cafe पर क्यों बढ़ रहा है ध्यान:

कपिल के अनुसार, फायरिंग के बाद उनके कैफे पर लोगों का ध्यान और अधिक बढ़ जाता है। अभी तक किसी गैंग या संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।


दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता:

बंधु मान सिंह सेखों की गिरफ्तारी को दिल्ली पुलिस ने बड़ी उपलब्धि बताया है, क्योंकि इससे कनाडा में हो रही आपराधिक गतिविधियों में शामिल भारतीय गैंगस्टरों के नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है।


संबंधित समाचार