होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Kanker Naxal Encounter: मुठभेड़ में मरे गए नक्सलियों की हुई पहचान, 29 में से 16 लोगों के नाम आए सामने

Kanker Naxal Encounter: मुठभेड़ में मरे गए नक्सलियों की हुई पहचान, 29 में से 16 लोगों के नाम आए सामने

कांकेर।Kanker Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में 16 अप्रैल को कांकेर जिला स्थित छोटे बैठिया जंगल में माड़ इलाके में नक्सली-पुलिस मुठभेड़ हुए है. जिसमें 29 नक्सलियों की इस दौरान मौत हुई थी। कांकेर में हुए नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में नया अपडेट सामने आया हैं। जिसमें मारे गए 29 में से 16 नक्सलियों के नाम की पहचान की गई है. शवों में 10 लाख की इनामी महिला नक्सली ललिता और DVC नेता शंकर राव के शिनाख्त किए गए हैं। वहीं इसमें बाकि बचे नक्सलियों के पहचान करने को लेकर आत्मसमर्पित नक्सलियों और यहां के स्थानीय ग्रामीण की इस दौरान मदद ली गई हैं। जानकारी के मुतबिक इस घटना के एक दिन बाद इन मारे गए 8 नक्सलियों की पहचान हुई थी। 

इन नामों की हुई पुष्टि :

जानकारी के मुतबिक इस घटना के एक दिन बाद इन मारे गए 8 नक्सलियों की पहचान हुई थी। जानकारी के मुताबक सुंदरराज ने इस दौरान बताया हैं कि मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान की गई है। जिसमें डिवीजनल कमेटी सदस्य ललिता और शंकर राव के साथ ही जुगरी, सुखमती, अदरू, सुखलाल पद्दा, माधवी, विनोद गांवड़े, हीरालाल, राकेश, रजीता,टीनू, हिड़मे मरकाम, मानवी , कमला, और दिवाकर गांवड़े के नाम इसमें शामिल हैं।

 


संबंधित समाचार