होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Jitu Patwari : जीतू पटवारी ने सीएम मोहन से मांगा मिलने का समय, जानिए क्यो?

Jitu Patwari : जीतू पटवारी ने सीएम मोहन से मांगा मिलने का समय, जानिए क्यो?

Jitu Patwari : मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर उनसे मुलाकात के लिए समय मांगा है। पटवारी ने पत्र में प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था, भ्रष्टाचार और घटनाओं को लेकर गंभीर चिंता जताई है।

चीफ सेक्रेटरी के बयान पर चर्चा की मांग

पीसीसी चीफ ने पत्र में कहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री से चीफ सेक्रेटरी द्वारा किए गए कथित खुलासों पर चर्चा के लिए समय मांगा है। जीतू पटवारी का आरोप है कि प्रदेश में प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह से भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है और सरकार इस पर आंख मूंदे बैठी है।

50 फीसदी कमीशन का आरोप

जीतू पटवारी ने दावा किया कि प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन सिस्टम चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकांश कलेक्टर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और बिना कमीशन कोई काम नहीं हो रहा। पटवारी के अनुसार, यह स्थिति प्रदेश की छवि और जनता के भरोसे को नुकसान पहुंचा रही है।

तराना हिंसा पर बोले पटवारी

उज्जैन जिले के तराना में हुई हिंसा पर भी पटवारी ने सरकार को घेरा है। उन्होंने इसे पुलिस और प्रशासन की नाकामी करार देते हुए कहा कि समय रहते कार्रवाई होती तो हालात इतने नहीं बिगड़ते।

दूषित पानी से बढ़ती बीमारियां

पीसीसी चीफ ने पत्र में दूषित पानी से फैल रही बीमारियों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि महू में लोग गंदा पानी पीने से बीमार हो रहे हैं, जबकि इंदौर में अब तक 27वीं मौत हो चुकी है। पटवारी ने इसे गंभीर जनस्वास्थ्य संकट बताया।

बड़े आंदोलन की चेतावनी

जीतू पटवारी ने साफ किया कि अगर सरकार ने दूषित पानी और स्वास्थ्य संकट पर ठोस कदम नहीं उठाए, तो कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर प्रदेशव्यापी बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है।


संबंधित समाचार