
Jara Hatke: आज के दौर में सभी नौकरी ढूंढने के लिए परेशान रहते है. यहां किसी को भी आसानी से नौकरी नहीं मिलती है और लोगो की सिफारिस के बाद नौकरी मिल पाती है. जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक लड़के और लड़कियां दोनों को काफी सब्र करना पड़ता है. कुछ लोग तो सब्र करते-करते हार ही मान लेते है. और कुछ लोग लम्बे समय तक इंतज़ार कर लेते हैं.
अब सोशल मीडिया पर एक मामला सामने आ रहा है, जिसमें एक शख्स के सब्र का बांध जब टूटा तो नौकरी पाने के लिए कुछ ऐसा किया जो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल किया जा रहा है.
अब पढ़िए युवक का एप्लीकेशन:
Jara Hatke: आइपीएस रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर , कैप्शन में उन्होंने लिखा- (Best Job Application). एक शख्स ने कंपनी को आवेदन पत्र पर अपने हाथों से एक नोट लिखा. कंपनी में हाल ही में टेक्निकल मैनेजर की मृत्यु का संदर्भ देते हुए लिखा , "मैं ये कहना चाहता हूं की मैं इस कंपनी में कई बार नौकरी के लिए आवेदन किया हूं, लेकिन हर बार एक ही जवाब मिलता था, यहां वेकेंसी नहीं है. अब मैंने रंगे- हाथों पकड़ लिया है, तो अब कोई बहाना नही चलेगा. और मैं मेनेजर की अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था. ताकि मैं इस बात की पुष्टि करूं और वाकई में मैनेजर की मौत हुई है कि नहीं, हद तो तब हुआ जिस वक़्त शक्स ने केवल लैटर ही नहीं उसकी डेथ सर्टिफिकेट भी अटैच कर दिया.