होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Iran Protest Death Toll: ईरान ने पहली बार मानी 3117 मौतें, अमेरिका को दी ‘कड़ी जवाबी कार्रवाई’ की चेतावनी...

Iran Protest Death Toll: ईरान ने पहली बार मानी 3117 मौतें, अमेरिका को दी ‘कड़ी जवाबी कार्रवाई’ की चेतावनी...

ईरान ने दिसंबर में हुए व्यापक विरोध प्रदर्शनों को लेकर पहली बार आधिकारिक तौर पर मौतों की संख्या स्वीकार कर ली है। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि इन प्रदर्शनों के दौरान 3,117 लोगों की जान गई। इसके साथ ही ईरान और अमेरिका के बीच तनाव और अधिक गहराता नजर आ रहा है। ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिका को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ईरान पर फिर से हमला हुआ, तो देश “अपने पास मौजूद हर साधन से जवाबी कार्रवाई करेगा।”

सरकारी टीवी ने जारी किया आंकड़ा:

बुधवार रात ईरान के सरकारी टेलीविजन पर शहीद फाउंडेशन के बयान का प्रसारण किया गया। इसमें बताया गया कि 28 दिसंबर से शुरू हुए प्रदर्शनों में 2,427 लोग नागरिक और सुरक्षा बलों से जुड़े थे, जबकि बाकी मृतकों के बारे में कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई। यह पहला मौका है जब ईरानी सरकार ने इतने बड़े पैमाने पर मौतों की सार्वजनिक पुष्टि की है।

मानवाधिकार संगठनों का दावा इससे कहीं ज्यादा

हालांकि, अमेरिका स्थित Human Rights Activists News Agency का दावा है कि इन विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 4,560 से अधिक है। यह एजेंसी ईरान के भीतर सक्रिय कार्यकर्ताओं के नेटवर्क के जरिए आंकड़े जुटाती है और पहले भी उसकी रिपोर्ट्स को विश्वसनीय माना गया है।

अमेरिकी सैन्य गतिविधियों के बीच बयान

अब्बास अराघची का यह बयान ऐसे समय आया है, जब एक अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप एशिया से मिडिल ईस्ट की ओर बढ़ रहा है, और अमेरिकी लड़ाकू विमान क्षेत्र में सक्रिय देखे गए हैं। हाल ही में कैरेबियन क्षेत्र में हुई अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लिए जाने की खबरों ने भी वैश्विक तनाव को बढ़ाया है।

US Senator Lindsey Graham का तीखा बयान:

इस पूरे घटनाक्रम पर अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई की तुलना एडॉल्फ हिटलर से कर दी। ग्राहम ने कहा,“यह सोचना कि अयातुल्ला अपना तरीका बदल सकते हैं, इतिहास को न समझने जैसा है। यह वैसा ही है जैसे यह मानना कि हिटलर के साथ कोई समझौता किया जा सकता था।” उन्होंने आगे कहा कि “आप बुराई के साथ डील नहीं कर सकते, आपको उसका सामना करना होता है। इस मामले में इसका मतलब है ईरान के लोगों के साथ खड़ा होना।” ईरान द्वारा मौतों की आधिकारिक पुष्टि और अमेरिका को दी गई सैन्य चेतावनी से यह साफ है कि मिडिल ईस्ट में हालात और अस्थिर हो सकते हैं। आने वाले दिनों में अमेरिका और ईरान के रिश्तों पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी रहेंगी।


संबंधित समाचार