
IND VS NZ 3RD T20: टी20 वर्ल्ड कप 2023 फॉर्मेट में अब तक 3 सीरीज हुए हैं जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर चुके हैं और तीनों में ही टीम को जीत हासिल हुई है. जिसमें बल्ले और गेंद दोनों से प्रदर्शन करते हुए टीम को विजेता बनाने के लिए पांड्या ने शानदार काम किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज में हार्दिक को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.
हार्दिक पांड्या के नाम एक और ख़िताब:
न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे सीरिज के आखरी में हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. उन्होंने बल्ले से 66 रन बनाए वहीं गेंद से कुल 5 विकेट अपने नाम किए. जिसके बाद पांड्या के नाम नायाब रिकॉर्ड जुड़ गया है. जिसमें वो एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिनके T20 फॉर्मेट में 4000 से अधिक रन होने के साथ 100 से अधिक विकेट भी दर्ज किए है.
READ MORE: आखिर पूरा सब्सक्राइब होने पर भी क्यों वापस लेना पड़ा गौतम अडानी को FPO, उन्होने खुद बताया वजह
Latest News Videos देखें: