नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 25 जनवरी को साल 2026 के पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका, युवाओं की भागीदारी, स्टार्टअप इंडिया की उपलब्धियों और जल संरक्षण से जुड़े प्रेरणादायक प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की।
नेशनल वोटर्स डे पर मतदाता को बताया लोकतंत्र की आत्मा:
पीएम मोदी ने कहा कि 25 जनवरी का दिन बेहद खास है क्योंकि आज नेशनल वोटर्स डे मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मतदाता ही लोकतंत्र की असली ताकत होता है। जब कोई युवा पहली बार वोटर बने, तो समाज को उसका उत्साहवर्धन करना चाहिए। मोहल्ले, गांव या शहर स्तर पर नए मतदाताओं का अभिनंदन लोकतांत्रिक जागरूकता को बढ़ाता है। प्रधानमंत्री ने 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं से अपील की कि वे समय पर वोटर के रूप में अपना पंजीकरण जरूर कराएं।
गणतंत्र दिवस और संविधान निर्माताओं को नमन:
पीएम मोदी ने कहा कि 26 जनवरी को देश गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। यह दिन हमें संविधान लागू होने और उसके निर्माताओं को श्रद्धांजलि देने का अवसर देता है। उन्होंने कहा कि संविधान ही भारत की लोकतांत्रिक आत्मा है।
तमसा नदी के पुनर्जीवन की सराहना:
मन की बात में प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से होकर बहने वाली तमसा नदी का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि कभी प्रदूषण के कारण नदी की धारा अवरुद्ध हो गई थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने सामूहिक प्रयास से नदी को नया जीवन दिया। नदी की सफाई, किनारों पर छायादार और फलदार पेड़ लगाने जैसे कदमों से तमसा का पुनरुद्धार हुआ, जो जनभागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण है।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर का जल संरक्षण मॉडल:
पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले का जिक्र करते हुए कहा कि यह क्षेत्र लंबे समय से सूखे की समस्या से जूझता रहा है। स्थानीय लोगों और प्रशासन के सहयोग से शुरू किए गए ‘अनंत नीरू संरक्षणम प्रोजेक्ट’ के तहत 10 से अधिक जलाशयों को पुनर्जीवित किया गया। इस अभियान से न केवल जल संकट में राहत मिली, बल्कि 7 हजार से ज्यादा पेड़ भी लगाए गए।
भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा Startup इकोसिस्टम:
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा Startup इकोसिस्टम बन चुका है। Startup India की इस यात्रा के असली नायक देश के युवा हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय स्टार्टअप्स AI, Space, Nuclear Energy, Semiconductors, Green Hydrogen, Biotechnology और Mobility जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में वैश्विक पहचान बना रहे हैं। पीएम मोदी ने युवाओं के इनोवेशन और जोखिम उठाने की भावना की जमकर सराहना की।