होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Weather Update: 12 राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बढ़ेगी कड़ाके की ठंड...

Weather Update: 12 राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बढ़ेगी कड़ाके की ठंड...

Weather Update: देश के कई हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी और दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में हुई झमाझम बारिश के बाद ठंड का असर तेज हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले 48 घंटों के लिए बड़ा मौसम अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत को प्रभावित कर रहा है, जबकि 26 जनवरी से एक और नया सिस्टम सक्रिय होने वाला है। इसके असर से तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है और कई इलाकों में गलन वाली ठंड बढ़ गई है।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बढ़ेगी परेशानी:

IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के आगे बढ़ने से हवाओं की दिशा उत्तर-पश्चिमी हो जाती है, जिससे ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों तक पहुंचती हैं। इसी कारण शनिवार सुबह कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। उन्होंने बताया कि 26, 27 और 28 जनवरी को इसका असर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा।

इन 5 राज्यों में भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट:

मौसम विभाग ने जिन राज्यों के लिए Heavy Rainfall / Snowfall Alert जारी किया है, जिसमें  जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु और पुडुचेरी शामिल है,  27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इन इलाकों में 40–50 किमी/घंटा की तेज हवाएं, जबकि झोंके 60 किमी/घंटा तक पहुंचने की आशंका है। कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।

इन 12 राज्यों में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी;

IMD के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु,पुडुचेरी, केरल सहित इन राज्यों में मौसम खराब रह सकता है.

मैदानी इलाकों में भी बदलेगा मिजाज:

27 और 28 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश गरज-चमक30–40 किमी/घंटा की तेज हवाएं, कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इससे ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है।


संबंधित समाचार