IMRAN KHAN INJURED:पूर्व प्रधानमंत्री को लगी गोली हालत गंभीर , PTI के कई नेता हुए घायल, पढ़ें पूरी खबर

IMRAN KHAN INJURED:पूर्व प्रधानमंत्री को लगी गोली हालत गंभीर , PTI के कई नेता हुए घायल, पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तान के वजीराबाद में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गोली लगी है उनके पैर में 3-4 गोलियां लगी साथ ही पीटीआई के कई नेता भी इस फायरिंग का शिकार हुए हैं, वो लॉन्ग मार्च निकाल रहे थे. उन्हें लाहौर ले जाया जा रहा है, उनके कंटेनर पर फायरिंग हुयी जिसमें और भी लोग घायल हुए हैं. यह घटना तब हुई जब इमरान खान वजीराबाद में लॉन्ग मार्च निकाल रहे थे, इसकी पुष्टि PTI नेता फवाद चौधरी ने की है उन्होंने बताया की टारगेट हमला था जो सीधे इमरान खान के पैर पर जा लगा साथ ही इस हमले पर तीन लोग सीनेटर फैसल जावेद और अहमद चट्ठा घायल हुए हैं, यह फायरिंग AK- 47 से की गई. 

यह भी पढ़ें: ITBP के जवानों को बिना हथियार के लड़ने की दी जाएगी ट्रेनिंग, 44 हफ़्तों का रहेगा प्रशिक्षण

PTI नेता अजहर मशवानी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अभी सुरक्षित हैं और अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है,4 से 5 हमलावरों ने फायरिंग की है. इस मौके पर सिंध के पूर्व गर्वनर भी घायल हुए हैं 


 


संबंधित समाचार