Holashtak 2024: आज से होलाष्टक शुरू, अगले 8 दिनों तक भूलकर भी न करें कोई भी शुभ कार्य.....

Holashtak 2024: आज से होलाष्टक शुरू, अगले 8 दिनों तक भूलकर भी न करें कोई भी शुभ कार्य.....

Holashtak 2024: देश के बड़े त्योहारों में से एक होली इस साल 25 मार्च को मनाया जाना है. जिसके लिए आज यानी 17 मार्च से होलाष्टक की शुरुआत हो गई है. होलाष्टक होली के पहले 8 दोनों को कहा जाता है. जो फाल्गुन पूर्णिमा यानी 24 मार्च पर समाप्त होगा. जिस दिन होलिका दहन होगी और जिसके 1 दिन बाद रंग खेली जाएगी.

होलाष्टक के दौरान न करें शुभ काम:

 होलाष्टक लगने के बाद के दिनों को बहुत अशुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार होलाष्टक के दौरान वातावरण में नकारात्मक ऊर्जाएं अधिक प्रभावित होती हैं.  इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करने चाहिए. फाल्गुन की अष्टमी तिथि से लेकर पूर्णिमा तिथि तक आठों ग्रह अपने उग्र प्रभाव में रहते है. इससे कोई भी शुभ काम करने पर ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. तो चलिए जानते हैं होलाष्टक के दौरान किन कार्यों को करने से मनाही होती है.

भूलकर भी ना करें ये काम:

 होलाष्टक के दौरान सोना चांदी की खरीदी नहीं करनी चाहिए.

 इस दौरान गाड़ी की खरीदी ना करें.

 कहीं दूर लंबी यात्रा पर न जाएं.

 घर में किसी भी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्य न करें जैसे भूमि पूजन, गोद भराई, सगाई,गृह प्रवेश शादी, यज्ञ,हवन, 16 संस्कार जैसे शुभ कार्य को होलाष्टक के दौरान अच्छा नहीं माना जाता है.

 होलाष्टक के दौरान किसी भी प्रॉपर्टी खरीदने बेचने से भी बचें.

 ना तो कोई नया काम को शुरू करें और ना ही किसी नई जगह नौकरी पर जाएं. इससे व्यावसायिक जीवन में तनाव पड़ता है.

 महाराष्ट्र में नामकरण और मुंडन संस्कार करना भी अशोक माना जाता है. इससे बच्चे पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.


संबंधित समाचार