होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Health Tips : दिखने में लगती है जंगली घास जैसी, लेकिन बहुत काम की चीज है ये जड़ी बूटी

Health Tips : दिखने में लगती है जंगली घास जैसी, लेकिन बहुत काम की चीज है ये जड़ी बूटी

Shatavari Health Benefits : शतावरी (Shatavari) के बारे में ज्यादा जानकारी आम लोगों को नहीं है। लेकिन जंगलों में उगने, फलने-फूलने लहलहाने वाली यह औषधीय बूटी बहुत उपयोगी है, जो अनेक बीमारियों में कारगर है। इसे सतावर, सतमूली, नारायणी, तालमूली जैसे कई नामों से जाना जाता है। शतावरी को आप पंसारी की दुकान या जड़ी-बूटी बेचने वालों से ले सकते हैं।

शतावरी के फायदे

1- वजन कंट्रोल : शतावरी से वजन कंट्रोल में मदद मिलती है, इसका सेवन करने से आपको काफी लाभ मिलेगा।
2-ह्रदय और मधुमेह रोगियों के लिए उपयोगी : शतावरी में सल्फोराफेन, कैंसर रोधी गुणों से भरपूर होता है। इसका सेवन ह्रदय और मधुमेह रोगियों के लिए भी उपयोगी है।

3-प्रतिरोधक क्षमता- शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी शतावरी का खूब इस्तेमाल होता है।

4-हड्डिया मजबूत बनाने में सहायक -इसमें पाया जाने वाला कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाता है।

5- शारीरिक क्षमता -जड़ी-बूटियों में प्रमुख स्थान रखने वाली शतावरी शारीरिक क्षमता को बढ़ाता है।

ऐसे करें सेवन -

रोज एक-एक चम्मच सुबह-शाम शतावरी का सेवन असमय झड़ते बालों की रोकथाम कर चेहरे पर पड़ी झुर्रियों को मिटाता है। -चेहरे पर दाग धब्बे, झाइयां मिटाने के लिए कच्चे दूध में इसका चूर्ण मिलाकर उबटन की तरह चेहरे पर लगाने से उक्त परेशानी दूर हो चेहरे पर निखार आता है।
 


संबंधित समाचार