
इजरायल और हमास इस वक्त युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि हमास ने इजरायल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दाग दिए हैं. जिसकी वजह से जंग का सायरन बज गया है. इसके बदले में इजरायल ने हमास को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है.
खबर है कि गाजा से इजरायल में आतंकी भी घुसे हैं. इजरायल के विदेश मंत्रालय ने गाजा पट्टी के लोगों को घर में रहने की अपील की है.
रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए इजराइल के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने का ऐलान किया है। इधर, इजराइल की सेना ने भी कहा है कि वो जंग के लिए तैयार है। आर्मी ने अपने सैनिकों के लिए 'रेडिनेस फॉर वॉर' का अलर्ट जारी किया है।
हमले से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं।