होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

10-Minute Delivery पर सरकार सख्त, Blinkit ने हटाया फीचर: Zomato-Swiggy से भी मंत्री की बात...

10-Minute Delivery पर सरकार सख्त, Blinkit ने हटाया फीचर: Zomato-Swiggy से भी मंत्री की बात...

नई दिल्ली। क्विक कॉमर्स सेक्टर में 10 मिनट में डिलीवरी के वादे को लेकर अब केंद्र सरकार सख्त नजर आ रही है। डिलीवरी पार्टनर्स की सुरक्षा को लेकर उठ रही चिंताओं के बीच श्रम मंत्री मनसुख मांडविया के हस्तक्षेप के बाद Blinkit ने अपने सभी ब्रांड से 10-Minute Delivery फीचर हटाने का फैसला किया है। सरकारी दखल के बाद माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में Zomato, Swiggy और Zepto जैसी अन्य क्विक कॉमर्स कंपनियां भी इसी दिशा में कदम उठा सकती हैं।

श्रम मंत्री ने कंपनियों से की सीधी बातचीत:

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने हाल ही में Blinkit, Zomato, Swiggy और Zepto के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने डिलीवरी पार्टनर्स की सड़क सुरक्षा, दबाव में काम और हादसों के खतरे को गंभीर मुद्दा बताया। मंत्री ने साफ तौर पर कंपनियों से कहा कि वे अपने विज्ञापनों, सोशल मीडिया कैंपेन और ब्रांड मैसेजिंग से डिलीवरी की तय समय सीमा हटाएं।

Blinkit ने सबसे पहले लिया बड़ा फैसला:

सरकार के निर्देश के बाद Blinkit ने सभी प्लेटफॉर्म से 10 मिनट में डिलीवरी का दावा हटाने की पुष्टि कर दी है। कंपनी अब डिलीवरी को सुरक्षित और व्यावहारिक समय सीमा में पूरा करने पर फोकस करेगी। सूत्र बताते हैं कि बाकी कंपनियों ने भी सरकार को आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही अपने प्रचार से इस तरह की टाइम-बाउंड डिलीवरी को हटाएंगी।

डिलीवरी बॉय की सुरक्षा बना बड़ा मुद्दा:

10 मिनट में डिलीवरी को लेकर देशभर में लगातार विरोध देखने को मिला है। संसद में भी यह मुद्दा उठ चुका है। सोशल मीडिया पर सुरक्षा को लेकर अभियान चला रहा है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लाखों डिलीवरी पार्टनर्स ने वेतन वृद्धि और टाइम लिमिट हटाने की मांग करते हुए हड़ताल की थी आरोप है कि कम समय में डिलीवरी के दबाव के कारण सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा था।

क्विक कॉमर्स मॉडल में आ सकता है बड़ा बदलाव:

सरकारी सख्ती के बाद माना जा रहा है कि भारत में क्विक कॉमर्स कंपनियों को अब “स्पीड से ज्यादा सेफ्टी” को प्राथमिकता देनी होगी। आने वाले समय में डिलीवरी टाइम के बजाय विश्वसनीयता और सुरक्षा को ब्रांड स्ट्रेटजी का हिस्सा बनाया जा सकता है।

क्विक कॉमर्स सेक्टर:

10-Minute Delivery मॉडल पर सरकार की सख्ती से क्विक कॉमर्स सेक्टर में बड़ा बदलाव तय माना जा रहा है। Blinkit के फैसले के बाद अब निगाहें Zomato, Swiggy और Zepto पर टिकी हैं। डिलीवरी पार्टनर्स की सुरक्षा को लेकर यह कदम आने वाले समय में पूरे ई-कॉमर्स इकोसिस्टम को प्रभावित कर सकता है।


संबंधित समाचार