होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

उपचुनाव के ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू

उपचुनाव के ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव के लिए सियासी उठापटक जारी है। उपचुनाव के पहले भाजपा से निष्कासित किये गये पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उपचुनाव के ठीक पहले कांग्रेस में प्रवेश कर प्रेमचंद गुड्डू ने भाजपा को बड़ा झटका दिया है।  प्रेमचंद गुड्डू रविवार दोपहर जीतू पटवारी और सज्जन सिंह वर्मा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। वे अपने बेटे अजीत बैरासी और भाई के साथ आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं

आपको बता दें की प्रेमचंद गुड्डू की कांग्रेस में वापसी को लेकर विधायकों में नाराजगी थी। पीसीसी चीफ कमलनाथ की सहमति के बाद नाराज विधायक भी राजी हो गए हैं। प्रेमचंद गुड्डू सांवेर सीट से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं। इस मौके पर प्रेमचंद गुड्डू ने कहा है कि- 'ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से उन्होंने कांग्रेस छोड़ा था। लेकिन सिंधिया सामंतवादी है, उन्हें गुलाम चाहिए। अब कांग्रेस में वापिस आकर अच्छा महसूस कर रहा हूं, बीजेपी को सबक सिखाना है।'

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी सिलावट के खिलाफ बयानबाजी के आरोप में बीजेपी संगठन ने प्रेमचंद गुड्डू को नोटिस जारी किया था। नोटिस का जवाब देते हुए प्रेमचंद गुड्डू ने एक चिट्ठी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भेजा, उन्होंने चिट्ठी में लिखा था कि वह बीजेपी से 9 फरवरी को ही इस्तीफा दे चुके हैं।


संबंधित समाचार