होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

पाकिस्तान में सियासी संकट:सुप्रीम कोर्ट के बाहर हंगामा, इमरान के नेता फवाद चौधरी का मीडिया से झगड़ा

पाकिस्तान में सियासी संकट:सुप्रीम कोर्ट के बाहर हंगामा, इमरान के नेता फवाद चौधरी का मीडिया से झगड़ा

पाकिस्तान (Pakistan) की संसद में डिप्टी स्पीकर के नेशनल असेंबली को भंग करने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज सुनवाई हो रही है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट के बाहर मीडिया से इमरान खान के करीबी नेता का झगड़ा हो गया है। उनके ऊपर पत्रकारों से मारपीट का आरोप लगा है। इसी बीच इमरान कान ने राजनीतिक और कानूनी समिति की बैठक भी बुलाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी और पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से झगड़ा कर लिया। घटना उस वक्त हुई जब पीटीआई नेता सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। पीसी के दौरान जब एक पत्रकार ने फराह खान के बारे में एक सवाल पूछा तो पूर्व मंत्री फवाद भड़क गए और दोनों के बीच जमकर बहस हुई। जानकारी के लिए बता दें कि आज इमरान खान ने राजनीतिक और कानूनी समिति की अहम बैठक करने का फैसला किया है। आगामी चुनाव और पंजाब के हालात पर चर्चा के लिए कानूनी विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। कार्यवाहक सरकार के गठन पर भी बातचीत होनी है। इसी बीच आम चुनावों के संचालन के संबंध में राष्ट्रपति की ओर से पाकिस्तान के चुनाव आयोग को एक पत्र भेज दिया है। इसमें चुनाव आयोग से 90 दिनों के अंदर चुनाव की तारीखों के ऐलान के लिए कहा गया है। साथ ही कहा है कि विधानसभा भंग होने के 90 दिनों के भीतर नेशनल असेंबली के चुनाव कराए जाने चाहिए।

 


संबंधित समाचार