होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

उत्तराखंड के नए राज्यपाल बने पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह- राजभवन में ली शपथ

उत्तराखंड के नए राज्यपाल बने पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह- राजभवन में ली शपथ

लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह (Former Lieutenant General Gurmeet Singh) ने आज उत्तराखंड (Uttarakhand) के नए राज्यपाल (Governor) के रूप में शपथ ली है। इसी के साथ गुरमीत सिंह उत्तराखंड के आठवें राज्यपाल बन गए हैं। राजभवन में उत्तराखंड उच्च न्यायालय (Uttarakhand High Court) के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान (Chief Justice Justice RS Chauhan) ने गुरमीत सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव एसएस संधु ने किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शपथ समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य व आला अधिकारी, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी और अन्य मौजूद रहे।

लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह के राजभवन पहुंचने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनसे मुलाकात कर उनका स्वागत किया। सीएम के अलावा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सचिव राज्यपाल बृजेश कुमार संत, स्वामी यतीश्वरानंद, मुख्य सचिव एसएस संधू, जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत है किया।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, करीब 40 सालों तक सेना में सेवा देने के बाद वर्ष 2016 में लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सेना से सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान गुरमीत सिंह को 4 राष्ट्रपति पुरस्कार और 2 चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमंडेशन अवॉर्ड नवाजा गया। लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सेना डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, सेना एडजुटेंट जनरल और 15 कार्प्स के कमांडर और चीन मामलों से जुड़े मिलिट्री ऑपरेशन के निदेशक भी रहे हैं। गुरमीत सिंह ने सैनिक स्कूल कपूरथला (पंजाब) से स्कूलिंग की और नेशनल डिफेंस कॉलेज और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ से ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने चेन्नई और इंदौर यूनिवर्सिटी से 2 एम फिल डिग्री ली है।

 


संबंधित समाचार