होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

 चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन : महागौरी की करें पूजा, मानसिक समस्याओं से मिलेगा छुटकारा 

 चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन : महागौरी की करें पूजा, मानसिक समस्याओं से मिलेगा छुटकारा 

Chaitra Navratri : चैत्र नवरात्रि का आज आठवा दिन हैं इस दिन मां दुर्गा के आठवें रूप यानि  मां महागौरी की अर्चना की  जाती हैं.  ऐसे सी मान्यता है कि माता का स्मरण, पूजन-आराधना ध्यान कारने से भक्तों को सर्वाधिक कल्याणकारी  लाभ की  प्राप्ति होती है। वहीं मां के इस रूप की उपासना करने से मनुष्य द्वारा किए गए पाप धुल जाते हैं. और उन्हें मुक्ति मिल जाती हैं। साथ ही उपासन करने वाला व्यक्ति अक्षय पुण्य और पवित्र हो जाता है। देवी दुर्गा की आठवीं शक्ति का नाम महागौरी को  माना जाता हैं. इनकी उपासना विशेष कर नवरात्रि के आठवें दिन की जाती है। बता दें मां पार्वती के इस रूप को माता अन्नपूर्णा भी कहा जाता है. इन्हें महागौरी इसलिए कहा जाता है।क्योंकि इनका रूप  वर्ण पूर्ण से गौर है.

 पूजा का विशेष महत्त्व :

Chaitra Navratri : माता की उपासना चंद्र ,गौरता की उपमा शंख, और कुंद के फूल से किया जाता है. साथ ही बता दें कि इनकी आयु केवल आठ वर्ष की मानी जाती हैं। इनके वस्त्र और आभूषण के रंग श्वेत होते हैं। शास्त्रों के मुताबिक यह मान्यता हैं कि अपनी कठिन तपस्या से माता ने अपने इस गौर वर्ण को प्राप्त किया था। तभी से उन्हें  इन अलग अलग नामों से जाना जाता हैं. जिसमें  धन ऐश्वर्य प्रदायिनी, उज्जवला स्वरूपा महागौरी, चैतन्यमयी त्रैलोक्य पूज्य मंगला और मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से व इनकी आराधना करने से सांसारिक ताप और शारीरिक मानसिक समस्याओं को हरने वाली मां महागौरी का नाम दिया हैं. मान्यता के मुताबिक मां गौरी देवी अन्नपूर्णा का स्वरूप माना हैं. यही करण है की अष्टमी के दिन 9 कन्याओं का पूरे विधि विधान से पूजन कर उन्हें भोजन कराया जाता हैं।इसके अलावा इन्हें सुख-शांति, वैभव देवी और अधिष्ठात्री देवी भी कहा जाता हैं।  मां गौरी की उपासना  सुख-समृद्धि और धन-धन्य विशेष प्राप्ति होती हैं।


संबंधित समाचार