होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Earthquake in Turkey: तुर्की में भूकंप से किसी ने खोया अपना पूरा परिवार तो किसी ने कहा लोगों के लाश निकलते-निकलते टूट चुका हूं, पढ़िए तुर्किये के जनता का सन्देश 

Earthquake in Turkey: तुर्की में भूकंप से किसी ने खोया अपना पूरा परिवार तो किसी ने कहा लोगों के लाश निकलते-निकलते टूट चुका हूं, पढ़िए तुर्किये के जनता का सन्देश 

Earthquake in Turkey: तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए भीषण भूकंप में अब तक 4300 मौतें हो चुकी हैं, जबकि 15000 से ज्यादा लोग घायल हैं. इसी बीच तुर्की के लोगो ने अपना दर्द बयां किया है. जिसे पड़कर आप भी भावुक हो जाएंगे. 

माता पिता,पत्नी बच्चे सब खो दिया अब किसके लिए जिऊं?:
तुर्की के अजमारिन के रहने वाले फरहाद ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि लगभग सुबह चार बजे कांच टूटने की आवाज आई तो उन्हें लगा किसी ने पत्थर फेंका है, लेकिन जब देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई. परिवार के बाकी लोगों को जगाया, बाहर निकालने लगा, बुजुर्ग माता-पिता भी साथ थे. लेकिन माता-पिता को निकलने में देर हो गई और तब तक घर का हिस्सा उनके ऊपर गिर गया, लेकिन जब उन्हें बाहर निकाला तो वो मर चुके थे. लेकिन शव बाहर निकल रहे थे तभी पत्नी और बेटे बाहर रोड के किनारे खड़े थे उसी दौरान दूसरा झटका आया और सब कुछ खतम हो गया. माता पिता के बाद बेटे और पत्नी चली गई, अब किसके लिए जिऊं समझ नहीं आता है. 

READ MORE:तुर्की में आये भूकंप का जिक्र कर पीएम मोदी हुए इमोशनल, बोले- हर संभव मदद करेंगे

'लोगों की लाश निकालते-निकालते टूट चुका हूं...' 
सीरिया के एक अफसर ने कहा मलबे से लाश निकालते- निकालते पूरी तरह से टूट चूका हूं, हम थक चुके हैं यह डिजास्टर से भी भयानक है, हर मिनट किसी न किसी की लाश बहार आ निकल रही है, क्या करें समझ नहीं आ रहा. 

आओ एक ही जगह मरते हैं सब' 
तुर्की के शहर अदाना में रहने वाले असलान ने बताया कि जब अपार्टमेंट हिलने लगा तो मुझे लगा मेरा परिवार नहीं बचेगा हम मर जाएंगे, फिर मैंने कहा यह भूकंप है आओ कम से कम हम एक साथ एक ही जगह मरते हैं मेरे दिल में उस वक्त यही बात आई.'
 

READ MORE: जॉयलैंड के मेकर्स ने दुनियाभर में ऑफिशियली रिलीज डेट का किया एलान, भारत के सिनेमाघरों में भी लगेगी फिल्म


Latest News Video यहाँ देखें:

 


संबंधित समाचार