
दिल्ली के रोहिणी इलाके से शनिवार को एक बेहद खौफनाक मंजर सामने आया जिसका विडियो तुरंत सोशल मीडिया में वायरल हुआ | विडियो में देखा जा सकता है की कैसे DTC की एक इलेक्ट्रिक बस बेकाबू होकर ई रिक्शा, कार और बाइकों समेत दर्जनों वाहनों को कुचल देती है | इस सड़क हादसे में 1 व्यक्ति की मौत भी हो गयी वही 2 गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज जारी है |
बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस ड्राइवर को अचानक मिर्गी का दौरा आ गया था, जिसकी वजह से ये बड़ा हादसा हुआ.इस घटना में ड्राइवर की हालत भी नाजुक बनी हुई है. ड्राइवर को किसी तरह का दौरा आया था, नशे में था या बस की कोई टेक्निकल खराबी थी यह सब जांच का विषय है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
लेकिन, इस तरह के सड़क हादसे कहीं न कहीं दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े करते है