होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

DRDO Vacancy 2025: DRDO में नौकरी का मौका, 764 पदों पर निकली भर्ती, 1.12 लाख तक है सैलरी, तुरंत करें अप्लाई

DRDO Vacancy 2025: DRDO में नौकरी का मौका, 764 पदों पर निकली भर्ती, 1.12 लाख तक है सैलरी, तुरंत करें अप्लाई

DRDO Recruitment 2025: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-B (STA-B) और टेक्नीशियन-A (TECH-A) के 764 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन 1 जनवरी, 2026 तक जारी रहेंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। यह भर्ती  9 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक साइट पर विजिट करें। 

एप्लीकेशन में करेक्शन के लिए 4 जनवरी से 6 जनवरी, 2026 तक का समय दिया गया है। जबकि फीस जमा करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी है। यह भर्ती सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी के  561 पद और टेक्नीशियन-ए के लिए 203 पद पर की जाएगी। 

शैक्षणिक योग्यता : सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट B (STA-B) के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित पद अनुसार ग्रेजुएशन की डिग्री या डिप्लोमा। टेक्नीशियन-A (टेक-A) के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की डिग्री के साथ ITI की डिग्री।

आयु सीमा : उम्मीदवार की उम्र 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया: टियर-I सीबीटी (स्क्रीनिंग), टियर-II सीबीटी/प्रैक्टिकल/कौशल परीक्षा (पद-विशिष्ट)

इतनी होगी सैलरी

  • सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट B (STA-B)  - 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रति महीने 

  • टेक्नीशियन-A (टेक-A) - 19,900 से 63,200 रुपये प्रति महीने है।

आवेदन शुल्क 

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस -  ₹100 रूपए 

SC, ST और दिव्यांग - निशुल्क

 

आवेदन प्रक्रिया क्या है?

स्टेप 1: DRDO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ: drdo.gov.in
स्टेप 2: “Recruitment / Notifications / CEPTAM 11” सेक्शन खोलें
स्टेप 3: CEPTAM 11 पोस्ट के लिंक पर जाकर Registration पूरा करें
स्टेप 4: Registration के बाद लॉगिन करके पूरा फॉर्म भरें. नाम, पता, शिक्षा, उम्र, लिंग, श्रेणी और Technician-A या STA-B के लिए संबंधित ट्रेड की जानकारी दें
स्टेप 5: मांगे गए डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करें
स्टेप 6: आवेदन शुल्क UPI या कार्ड के माध्यम से जमा करें


संबंधित समाचार