होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Doctors Success: आंख के पीछे हिस्से में करीब 7cm तक घुसे चाकू को डॉक्टरों ने निकाला, बचाई आँख की रोशनी

Doctors Success: आंख के पीछे हिस्से में करीब 7cm तक घुसे चाकू को डॉक्टरों ने निकाला, बचाई आँख की रोशनी

Doctors Success:  डॉक्टरों को एक और सफलता मिली है उन्होंने एक मरीज के आँख की रौशनी को बचा लिया वो भी तब जब आँख के पीछे हिस्से में 7 सेमी तक चाकू घुस गया था उसे सफलता पूर्वक निकाल लिया गया और आँख के रौशनी बचा ली गई. यह घटना राजधानी रायपुर के डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित नेत्र रोग विभाग की है. 

READ MORE: CONGRESS के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोरात ने नाराजगी के चलते विधानसभा के CLP पद से दिया इस्तीफा, जानें वजह

आंख के पीछे जाकर फंसा चाकू: 

विभागाध्यक्ष नेत्र रोग विभाग डाॅ. निधि पांडेय एवं डॉ. अमृता वर्मा के मार्गदर्शन में यह ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया, इस ऑपरेशन में जोखिम इस बात की थी कि चाकू बायें गाल से घुसकर हड्डी को पार करता हुआ आंख के पीछे जाकर फंस गया था जिसके कारण मरीज असहनीय पीड़ा में था और आंख की मांसपेशियां भी कट गई थीं। यह घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा से एक युवक आपात् चिकित्सा विभाग में हाथापाई (असाल्ट) का शिकार होकर आया था।

READ MORE: तुर्की में आये भूकंप का जिक्र कर पीएम मोदी हुए इमोशनल, बोले- हर संभव मदद करेंगे

7 सेंटीमीटर अंदर चाकू बनी चुनौती: 

एक्स-रे, सीटी स्कैन कराने पर मालूम हुआ कि चाकू लगभग 7 सेंटीमीटर अंदर घुसा हुआ है। समस्त जांच करने के बाद ऑपरेशन के दौरान चुनौती इस बात की थी कि चाकू भी बाहर आ जाये और युवक की आंख की रोशनी भी बच जाये। जिसे रायपुर के डाॅ. भीमराव अम्बेडकर हॉस्पिटल में सफलता पूर्वक बचा लिया गया. 

READ MORE: गोवा के समुद्र तटों पर लोगों की जान के लिए तैनात किए गए AI रोबोट


Latest News Video यहाँ देखें:
 

 


संबंधित समाचार