राजेश सोनी, डबरा : डबरा शहर के बल्ला का डेरा क्षेत्र में सोमवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक होटल पर खाने के पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई। इस घटना में सड़क से गुजर रहा एक युवक गोली के छर्रों की चपेट में आकर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भुगतान को लेकर विवाद
जानकारी के मुताबिक, शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बल्ला का डेरा इलाके में स्थित बागी होटल पर देर रात कुछ युवकों के बीच खाने के भुगतान को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि होटल परिसर में मौजूद एक युवक ने अचानक फायरिंग कर दी। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे युवक को गोली के छर्रे लग गए और वह घायल हो गया।
फायरिंग में राहगीर घायल
घायल युवक को परिजन तत्काल डबरा सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायल की पहचान गजेंद्र उर्फ कालू रावत के रूप में की है। घायल ने पुलिस को बताया कि वह केवल रास्ते से गुजर रहा था, तभी अचानक फायरिंग हुई और उसे गोली के छर्रे लग गए।
मामले में पुलिस की जांच
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की, लेकिन प्रारंभिक तौर पर फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया, जिससे जानकारी सामने आई कि होटल पर हुए विवाद के दौरान होटल संचालक के साथ मौजूद किसी युवक ने ही गोली चलाई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने होटल संचालक को राउंडअप कर पूछताछ शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी के खिलाफ औपचारिक अपराध दर्ज नहीं किया गया है। थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि बल्ला का डेरा क्षेत्र में होटल पर फायरिंग की घटना हुई है, जिसमें एक युवक घायल हुआ है। होटल संचालक से पूछताछ की जा रही है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।