होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BRTS Corridor हटाने के कार्य में धीमी गति को देखकर भड़के निगम कमिश्नर

BRTS Corridor हटाने के कार्य में धीमी गति को देखकर भड़के निगम कमिश्नर

भोपाल। राजधानी में बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने का कार्य काफी धीमी गति से होने पर नगर निगम के कमिश्नर गुरुवार को उस एजेंसी पर भड़क गए जो कॉरिडोर हटाने का काम कर रही है। कमिश्नर हरेन्द्र नारायण आरआरएल तिराहे से मिसरोद के आगे तक निर्मित बीआरटीएस कॉरिडोर के हटाने के कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने कॉरिडोर  हटाने के कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जो समय निर्धारित किया गया है, उस समय में पूरा कार्य हो जाना चाहिए। इसके बाद समय सीमा को लेकर किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। 

सुरक्षा मानकों को पालन करने के निर्देश

कमिश्नर ने कार्य में सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। आरआरएल तिराहे से मिसरोद के आगे तक मुख्य मार्ग में सिगनल लगाने का कार्य भी शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त निधि सिंह व पवन सिंह, अधीक्षण यंत्री आरके सक्सेना, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
 


संबंधित समाचार