Congress का संभागीय सम्मेलन आज सरगुजा में, प्रदेश प्रभारी भी रहेंगी मौजूद, सीएम युवाओं को देंगे बेरोजगारी भत्ता

Congress का संभागीय सम्मेलन आज सरगुजा में, प्रदेश प्रभारी भी रहेंगी मौजूद, सीएम युवाओं को देंगे बेरोजगारी भत्ता

Raipur:  सीएम भूपेश बघेल आज सरगुजा के दौरे पर रहने वाले हैं। इस दौरान वे बेरोजगारी भत्ता,वन अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा सीएम विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने वाले है। वहीं दोपहर 12:30 बजे सरगुजा के संभागीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। अंबिकापुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देंगे और आगे की रणनीति पर कार्य करने के लिए बातचीत करेंगे। इसके बाद शाम 5.50 बजे सीएम बघेल वापस रायपुर आ जाएंगे। 

कांग्रेस का आखिरी संभागीय सम्मेलन... 

बता दें, आज कांग्रेस का अंतिम संभागीय सम्मेलन है। इस सम्मेलन के जरिए कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का मंत्री दिया जाएगा। इस दौरान प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा समेत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद रहेंगे। 

विधानसभा चुनाव पर होगा मंथन... 

दरअसल, अंतिम संभागीय सम्मेलन अम्बिकापुर में आयोजित होने वाला है। इस दौरान 800 कार्यकर्ता संभागीय सम्मलेन में शामिल होने वाले है। इस सम्मेलन के माध्यम से 2023 के विधानसभा चुनाव पर मंथन किया जाएगा। साथ ही संभाग की 14 सीटों पर जीत की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

 

 


संबंधित समाचार