होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BHOPAL NEWS : मोहन सरकार के कार्यकाल पर कांग्रेस ने उठाएं सवाल, कहा - दो सालों में मोदी गारंटी का एक भी वादा नहीं हुआ पूरा

BHOPAL NEWS : मोहन सरकार के कार्यकाल पर कांग्रेस ने उठाएं सवाल, कहा - दो सालों में मोदी गारंटी का एक भी वादा नहीं हुआ पूरा

भोपाल : मध्यप्रदेश में सीएम मोहन यादव की सरकार के दो साल पूरे होने पर जहां आज मंत्रीगण ने सीएम मोहन को बधाई दी। तो वही दूसरी तरफ कैबिनेट के मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता के सामने सीएम मोहन की उपलब्धियां गिनवाई। जिसमे केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट, लाड़ली बहना योजना, नक्सलवाद, रोजगार और विकास, लॉ एंड ऑर्डर सहित विभिन चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस ने सरकार की उपलब्धि पर पलटवार करते हुए कहा कि दो सालों में मोदी गारंटी का एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। 

सरकार बताए कितने युवाओं को रोजगार दिए - जीतू पटवारी

मोहन सरकार के दो साल के कार्यकाल पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार बताए कि कितने युवाओं को रोजगार दिए। प्रदेश के 97 फीसदी किसान कर्ज में है, कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। मंत्रियों नशे के तस्करों से सीधे संबंध है, उनका इस्तीफा क्यों नहीं लिया गया। दो साल बेमिसाल नहीं बल्कि प्रदेश की बरबादी के दो साल हैं।

सौरभ शर्मा के पास सोने की ईंटें कहा से आई- उमंग सिंघार

तो वही उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार ने नहीं बताया कि सौरभ शर्मा के पास मिली सोने की ईंटें कहा से आई। धारा 16 में जमीनों के नाम पर गड़बड़ी किसकी मिलीभगत से हुई? राज्य में रिश्वत का खेल चल रहा है। 22 महिलाओं के साथ रोज दुष्कर्म हो रहा है। इतना ही नही नगरीय प्रशासन विभाग शहरों के लिए मास्टर प्लान नहीं ला पाई. बिजली पूरे देश में सबसे महंगी मध्य प्रदेश में मिल रही है। जनता की जेब खाली और कंपनियों की तिजोरियां भरी जा रही हैं।


संबंधित समाचार