होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

भिलाई स्टील प्लांट की STG यूनिट में भीषण आग, गैस पाइपलाइन ब्लास्ट से फैला धुआं, मचा हड़कंप...

भिलाई स्टील प्लांट की STG यूनिट में भीषण आग, गैस पाइपलाइन ब्लास्ट से फैला धुआं, मचा हड़कंप...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के STG स्टीम टरबाइन जनरेटर यूनिट में शुक्रवार दोपहर भीषण आग भड़क उठी। बताया जा रहा है कि आग गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट होने के बाद लगी, जिसके बाद धुएं का विशाल गुबार पूरे क्षेत्र में फैल गया। अचानक उठे काले धुएं ने कर्मचारियों और आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मचा दिया।

1 घंटे पहले ही निकाले गए थे मजदूर:

घटना में एक राहत की बात यह रही कि आग लगने से लगभग एक घंटे पहले मजदूर यूनिट से बाहर निकल चुके थे, जिसके कारण किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है। हालांकि आग किस तरह से फैली, इसका विस्तृत कारण अभी सामने नहीं आया है।

कोक ओवन पावर जनरेटर क्षेत्र में आग की पुष्टि:

अंदरूनी सूत्रों और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग का केंद्र कोक ओवन के पावर जनरेटर क्षेत्र को माना जा रहा है, जहां गैस लाइन में अचानक विस्फोट हुआ। विस्फोट की आवाज सुनते ही यूनिट में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी।

मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां अधिकारी भी पहुंचे:

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां और BSP की आंतरिक सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। BSP के आला अधिकारी भी यूनिट में मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

फिलहाल जनहानि की पुष्टि नहीं:

अब तक किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षा टीमों का कहना है कि आग को सीमित क्षेत्र में रोकने की कोशिश की जा रही है, ताकि यह मुख्य उत्पादन यूनिटों तक न पहुंचे।

 कई किलोमीटर तक फैला धुआं: 

घटना के बाद आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग भी दहशत में आ गए। कई किलोमीटर दूर तक धुआं साफ दिखाई दे रहा था। वीडियो और फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

जांच के आदेश, टीम करेगी कारणों की पड़ताल:

Bhilai Steel Plant प्रबंधन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। विशेषज्ञों की टीम गैस पाइपलाइन ब्लास्ट के कारणों की पड़ताल करेगी और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जाएगी।


संबंधित समाचार