Congress Convention: रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन का आज दूसरा दिन है, आज ही प्रियंका गांधी भी रायपुर पहुँचीं उनके स्वागत के लिए गुलाब के फुल बिछाए गए थे. दुसरे दिन की शुरूआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से की गई. आज मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी का संबोधन होना है. वहीं 12 बजे से शाम 7 बजे तक राजनीतिक आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय संबंधों से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. वहीं राहुल गांधी आखिरी दिन संबोधित करेंगे.
नियमों में हो सकता बदलाव:
वहीं खबर है कि पार्टी इस अधिवेशन में अपने संविधान को बदल सकती है. इसके साथ ही पार्टी को दी गई शक्तियों व नियमों में भी बदलाव किए जा सकते हैं. इन नियमों में से 5 अहम् नियम है:
* सीडब्लूसी के आजीवन सदस्य सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और राहुल गांधी होंगे।
* केवल शराब नहीं पीने और सिर्फ खादी पहनने वालों को सदस्य बनाने का नियम बदलेगा.
* 16 संविधान और 32 नियमों में बदलाव का प्रस्ताव कांग्रेस संविधान संशोधन कमेटी देगी।
* 50 साल से कम उम्र वालों को लोकसभा-विधानसभा चुनाव में आधी सीटों पर टिकट मिलेगी।
* मतदान केंद्र से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सोशल ऑडिट होगा.
* आरक्षित लोकसभा सीटों पर चुनाव से पहले नई और युवा लीडरशिप तैयार की जाएगी।
Watch Latest News Video: