भोपाल : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार आज लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त जारी करने जा रही है। साल 2026 की यह पहली सौगात है जो सीएम मोहन बहनों को नर्मदापुरम के माखन नगर से देंगे। योजना के तहत सीएम मोहन 32वीं किस्त के रूप में 1.26 करोड़ रूपए बहनों के खाते में 1500-1500 रुपये ट्रांसफर करेंगे।
गैस सिलेंडर रीफिलिंग के लिए 90 करोड़ रूपए किये जायेंगे ट्रांसफर
अभी तक योजना की सौगात हर माह की 10 से 15 तारीख तक जारी की जा रही थी। लेकिन उज्जैन में चल रहे महाकाल महोत्सव के चलते जनवरी माह की क़िस्त 16 जनवरी को जारी की जा रही है। इसी कड़ी में आज सीएम मोहन एक करोड़ 25 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में 1836 करोड़ ट्रांसफर करेंगे। साथ ही 29 लाख बहनों को गैस सिलेंडर रीफिलिंग के लिए 90 करोड़ से अधिक राशि का अंतरण करेंगे। इतना ही नहीं सीएम मोहन आज उज्जैन में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे।
योजना की शुरुआत जून 2023 में हुई थी
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत जून 2023 से की गई थी। योजना के अंतर्गत साल 2025 नवंबर माह से राशि में 250 रुपये की वृद्धि की गई है
अब तक जून 2023 से दिसंबर 2025 की अवधि में कुल 48 हजार 632 करोड़ 70 लाख की राशि हितग्राही महिलाओं के खातों में अंतरित की जा चुकी है।
तो वही जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 के दौरान 38 हजार 635 करोड़ 89 लाख रूपए अंतरण किया गया है।