भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जल्द ही स्विट्जरलैंड के दौरे पर जाने वाले है। जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई। सीएम मोहन वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में शामिल होंगे। जिसका आयोजन 19 से 23 जनवरी के बीच किया गया है। बता दें कि वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की बैठक में विश्व भर के नेता और बिजनेस लीडर्स शामिल होते हैं। ऐसे में भारत का भी एक केन्द्रीय प्रतिनिधिमंडल मंत्री की अध्यक्षता में फोरम की बैठक में शामिल होता है।
कमलनाथ के बाद सीएम मोहन आयोजन में होंगे शामिल
बता दें कि कमलनाथ के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव दूसरे सीएम है। जो इस आयोजन में शामिल होंगे और मध्यप्रदेश की औद्योगिक प्रगति, नवाचार, निवेश अवसरों और सफलता की कहानियों के बारे में फोरम के मंच पर जानकारियां साझा करेंगे।
इन मुद्दों पर होगा विचार-विमर्श
इतना ही नहीं इस बार विश्व आर्थिक मंच 2026 का विषय “ए स्पिरिट ऑफ डायलॉग” और "अनलॉकिंग न्यू सोर्सेस ऑफ ग्रोथ" रखा गया है, जिसके अंतर्गत वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
19 से 23 जनवरी के बीच होगा कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव 19 से 23 जनवरी के बीच दावोस में होने वाले इस सम्मेलन में शामिल होने प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल के साथ स्विट्जरलैंड जाएंगे। जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। सम्मेलन में मुख्यतः इकोनोमिक ग्रोथ, एआइ के प्रभाव, जलवायु परिवर्तन, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को बढ़ाने पर चर्चाएं होगी। उद्योग, ऊर्जा में निवेश के लिए प्रदेश का रोडमैप दुनिया के सामने रखा जाएगा।