जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर से हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने शादी टूट जाने के गम में अपनी प्रेमिका की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस पूरे जुर्म में आरोपी के दोस्त ने उसकी मदद की। जिन्हे पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद गिरफ्तार कर लिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।
जबलपुर के थाना आधारताल क्षेत्र का मामला
यह पूरा मामला जबलपुर के थाना आधारताल क्षेत्र का है। जहां प्रेमी साहिल रजक ने प्रेमिका ऋचा की दोस्त के साथ मिलकर जान ले ली। बताया जा रहा है कि प्रेमी ने शादी के लिए दहेज की मांग की थी। जिसके चकते युवती के परिजनों ने शादी करने से इनकार कर दिया था। इससे आक्रोश में अकार आरोपी ने यह कदम उठाया।
आरोपी और मृतिका की हुई थी सगाई
इतना ही नहीं कुछ समय पहले आरोपी और मृतिका की सगाई भी हुई थी। लेकिन शादी के समय युवक ने अचानक से दहेज़ की मांग कर दी। जिसकी वजह से युवती के परिजनों ने रिश्ता तोड़ दिया और इसी के चलते जब युवती थाना आधारताल के रिछाई से काम कर लौट रही थी, तो आरोपी साहिल ने चाकू गोदकर मौत के घाट उत्तार दिया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
24 साल के युवक ने की खुदकुशी
वही दूसरी घटना रीवा की है। जहां आज 24 वर्षीय युवक ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामला समान थाना क्षेत्र के पोखरी टोला का है। जिसकी जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि मृतक की हाल ही में शादी हुई थी और पति पत्नी के बीच हुए किसी विवाद को लेकर युवक ने अपनी जान ले ली। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।