भोपाल : मध्य प्रदेश सहित देशभर में आज गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिली। प्रदेश के हर जिलों में भव्य कार्यकर्मो का आयोजन किया गया था। जिसमे शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। तो वही इस खास अवसर पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन ने 77वें गणतंत्र दिवस पर जनता को बधाई दी। साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।
पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देश विकास कर रहा
सीएम ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बधाई और मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि - ये दिवस हमें हमारे संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता के प्रति निष्ठा का स्मरण कराता है। सीएम ने आगे कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश आत्मनिर्भरता और विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। विकसित भारत @2047 के संकल्प के साथ हमारा प्रदेश भी कृषि, उद्योग, युवा शक्ति, महिला सशक्तिकरण, सुशासन और पर्यटन के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है।
मंत्रीगण और कलेक्टरों ने किया ध्वजारोहण
बता दें कि सीएम मोहन ने पहली बार जहां अपने गृहनगर उज्जैन में झंडा फेहराया, तो वही भोपाल में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शहर के लाल परेड मैदान में ध्वजारोहण किया। साथ ही, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने इंदौर और राजेंद्र शुक्ल ने सागर में झंडावंदन किया। तो वही ग्वालियर में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके अलावा मंत्रीगण और कलेक्टर अलग-अलग जिलों में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर ध्वजारोहण किया।