होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

कैसी होगी एशिया कप के लिए भारतीय टीम, जल्द करने वाले हैं चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा टीम का एलान

कैसी होगी एशिया कप के लिए भारतीय टीम, जल्द करने वाले हैं चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा टीम का एलान

MUMBAI : भारतीय क्रिकेट फैन्स की इंतजार की घडियां ख़त्म होने को हैं एक अनुमान के मुताबिक चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा की अगुवाई में एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 8 अगस्त को हो सकता है, एशिया कप का आयोजन इस साल यूएई में 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच होना है,  इस बात की प्रबल संभावना है की टूर्नामेंट के जरिए राहुल वापसी करेंगे। चयन समिती कम से कम 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान करेगी। चयन समिती कम से कम 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान करेगी जिसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की भी तस्वीर साफ हो जाएगी। 
 
इस बार टी20 टूर्नामेंट की मेजबानी श्रीलंका को मिली थी, मगर इस वक़्त श्रीलंका के हालात इतने बुरे हैं की वो मेजबानी करने में असमर्थ है, आर्थिक संकट से जूझ रहे इस देश ने एशिया कप की मेजबानी करने से इनकार कर दिया और अब इस टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट किया गया है। इसके साथ ही बड़ी खबर ये भी है की एशिया कप में चोट से जूझ रहे उप-कप्तान केएल राहुल और दीपक चाहर के साथ विराट कोहली वापसी करेंगे। केएल राहुल का चयन वेस्टइंडीज दौरे के लिए हुआ था, मगर उड़ान भरने से पहले यह सलामी बल्लेबाज कोविड-19 की चपेट में आ गया। अब राहुल एशिया कप में ही वापसी करेंगे। राहुल की वापसी से भारतीय टॉप ऑर्डर मजबूत होगा।

संबंधित समाचार