होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Chhattisgarh big news: कारोबारी मयंक मित्तल सुसाइड मामले में 3 गिरफ्तार, सट्टे से जुड़ा पूरा मामला

Chhattisgarh big news: कारोबारी मयंक मित्तल सुसाइड मामले में 3 गिरफ्तार, सट्टे से जुड़ा पूरा मामला

रायगढ़। युवा कारोबारी मयंक मित्तल सुसाइड मिस्ट्री में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी पुलिस के डर से फरार बताया जा रहा हैं। पुलिस ने आरोपियों पर भयादोहन और आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

बता दें की मयंक मित्तल के ऊपर सट्टे की बड़ी रकम की देनदारी थी, जिसके लिए कुछ लोगों के द्वारा लगातार उसे धमकाया जा रहा था। मयंक इस दबाव को झेल नही पाया और उसने बुधवार शाम को अपने घर के पीछे स्थित अपने गोदाम में फांसी लगा के आत्महत्या कर ली थी।

इस घटना के बाद मयंक की शव यात्रा में लोग सट्टा बंद करो व मयंक को इंसाफ दो की तख्ती लेकर शामिल हुए थे। इधर, इस मामले में एसपी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मयंक के परिजनों के बयान, उसके कॉल डिटेल के आधार पर शहर के 3 कुख्यात सट्टा खाईवालों करन अग्रवाल, अफजल और धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं चौथा आरोपी शाहबाज फरार बताया जा रहा है। एएसपी ने बताया की चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 384, 306 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है।


संबंधित समाचार