
Indian Bank Recruitment 2024: युवाओं के लिए बैंकों में नौकरी करने का शानदार मौका, इंडियन बैंक ने अप्रेंटिस के 1500 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज है। उम्मीदवार जो इन पदों पर अप्लाई करना चाहते है वे जल्द ही आधिकारिक साइट पर विजिट करें। इन पदों में1500 में से जनरल के लिए 680, एससी के लिए 255, एसटी के लिए 77 और ओबीसी के लिए 55 पद खाली हैं।
कुल पद :1500
पदों का विवरण : यूआर कैटेगरी के 680 पद, ईडब्ल्यूएस के 137 पद, ओबीसी कैटेगरी 351 पद, एसटी के 77 पद और एससी कैटेगरी के 255 पद ।
आयु सीमा : उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 28 साल तय की गई है। ओबीसी कैंडिडेट्स को 3 साल, एससी, एसटी कैंडिडेट्स को 5 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट ।
योग्यता :आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए> आवेदक की ग्रेजुएशन की पढ़ाई मार्च 2020 के बाद के पास सर्टिफिकेट के साथ पूरी होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया: इंडियन बैंक में अपरेंटिस के पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन रिटेन टेस्ट और लोकल लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क: जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं लगेगी।
वेतन : बैंक के मेट्रो अर्बन ब्रांच में नियुक्ति के बाद 15, 000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं ग्रामीण या सेमीअर्बन ब्रांच में नियुक्ति के बाद 12,000 प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा। ट्रेनिंग की अवधि 1 साल होगी।
आवेदन की आखिरी तारीख : 31 जुलाई 2024
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले इंडियन बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट
https://www.indianbank.in/ पर जाएं।
“Career” सेक्शन पर जाकर अप्रेंटिस भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी के जरिए रजिस्ट्रेशन करें।
पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद पत्र भरें।
आवेदन पत्र में सभी जानकारी सही-सही भरें। सत्यापित करने के बाद आवेदन पत्र को जमा करें।
फोटो और सिग्नेचर को सही साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें।
अब एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
भविष्य के संदर्भ में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकाल कर रख लें।