होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती पर घर लाएं ये चीजें, दूर होगी सभी परेशानी, धन- दौलत में होगी वृद्धि, बरसेगी बजरंगबली की कृपा

Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती पर घर लाएं ये चीजें, दूर होगी सभी परेशानी, धन- दौलत में होगी वृद्धि, बरसेगी बजरंगबली की कृपा

Hanuman Janmotsav 2024:  हर साल चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस साल भी 23 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। यह दिन पवनपुत्र हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन हनुमान जी की पूजा आराधना करने से मनुष्य हर प्रकार के भय से मुक्त हो जाता है. साथ ही आत्मविश्वास में वृद्धि होती है .

वहीं अगर हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंगबली की पूजा बड़े ही श्रद्धा भाव से की जाती है तो हनुमान जी अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार कुछ ऐसे उपाय हैं जो हनुमान जयंती के द‍िन क‍िये जाए तो पवनपुत्र की कृपा म‍िलती है। साथ ही सारे काम बन जाते हैं। तो आइए जानते हैं…

हनुमान जी का प्रिय अस्त्र गदा

गदा हनुमान जी का प्रिय अस्त्र है. हनुमान जी की हर प्रतिमा में उनके हाथ में गदा जरूर होता है. हनुमान जयंती के दिन छोटी सी गदा घर लाना बहुत शुभ प्रभाव वाला हो सकता है. घर में गदा होने से हनुमान जी प्रसन्न होकर कृपा करते हैं. हनुमान जयंती के दिन घर में गदा लाने से घर की नकारात्मकता दूर हो जाएगी. गदा को घर में पूर्व की दिशा में रखना चाहिए.

वानर की प्रतिमा

हनुमान जयंती के दिन वानर की प्रतिमा लानी चाहिए. वानर सेना ने भगवान राम को लंका विजय करने में मदद की थी इसलिए वे भगवान श्रीराम (Sri Ram)  के विशेष प्रिय हैं. घर में वानर की प्रतिमा लाना कल्याणकारी प्रभाव वाला माना जाता है. इस उपाय से श्रीराम भक्त बजरंगबली सभी परेशानियों को दूर करते हैं.

तांबेको छोटा सा फरसा

हनुमान जयंती के दिन तांबे को छोटा सा फरसा घर लाना चाहिए. इस उपाय से वास्तु दोष और कुंडली दोष से मुक्ति मिल सकती है। 


संबंधित समाचार