Delhi: पिछले करीब 10 दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों की बीती रात दिल्ली पुलिस से जमकर झड़प हुई. रातभर हंगामा चलता रहा. इस झड़प से कुछ पहलवान घायल भी हुए. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आज 4 मई को कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट गीता फोगाट और उनके पति पवन सरोहा को हिरासत में ले लिया। गीता ने खुद ट्विट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है-"मुझे और मेरे पति पवन सरोहा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। बेहद दुखद"|
गीता फोगाट जंतर-मंतर पर धरना दे रहे देश के शीर्ष पहलवानों को समर्थन देने निकलीं थीं। दिल्ली पुलिस ने दोनों को सिंघु बॉर्डर पर हिरासत में लिया।