Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection: सिनेमा हॉल में अभी विक्की कौशल और सारा अली खान की स्टारर फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ तबाही मचा रही है. यह फिल्म 02 जून शुक्रवार को रिलीज हुआ था. इस फिल्म को दर्शकों द्वारा शानदार रिस्पॉन्स मिला है. बता दें विक्की कौशल की फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ दूसरी बड़ी ओपनिंग फिल्म है. वहीं सारा अली खान की 'सिम्बा', 'केदारनाथ' और 'लव आज कल' के बाद 'जरा हटके जरा बचके' चौथी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है.
अब तक इतने करोड़ की हुई कमाई:
‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ के डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है. इस फिल्म ने पहले दिन 5.49 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया. इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को यह फिल्म 7.25 करोड़ रुपयों का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 12.74 करोड़ रुपये हो गया है.
read more : बालासोर में अब मलबा हटाने में जुटे 1 हजार मजदूर, 90 ट्रेनें रद्द-46 का रूट चेंज