होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP news : कमीशनखोरी के चलते सील किया पुस्तक भंडार, मांगी स्कूलों की सूची

MP news : कमीशनखोरी के चलते सील किया पुस्तक भंडार, मांगी स्कूलों की सूची

रिपोर्ट शुभम जैन

भिंड। जिले में शिक्षा विभाग ने एक पुस्तक की दुकान को सील कर दिया है। इस दुकान के बारे में कलेक्टर को लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसे देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है। इस पुस्तकों भंडार पर आरोप था कि यहां निजी स्कूलों के साथ मिलकर कमीशनखोरी की जाती है। इसके चलते यहां एनसीईआरटी, पाठ्य पुस्तक निगम के अलावा निजी पब्लिकेशन की किताबें निजी स्कूल के इशारे पर बेची जा रही थी।

मिल रही थी शिकायतें 

आज भिंड जिले के बालवाड़ी पुस्तक भंडार को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर की गई है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारियों की टीम ने मौके पर जाकर इस पुस्तक भंडार को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि कलेक्टर को लगातार इस पुस्तक भंडार के बारे में शिकायतें मिल रही थी। जिनके चलते कलेक्टर ने ये फैसला लिया है। इस पुस्तक भंडार में निजी स्कूलों के साथ मिलकर कई दिनों से कमीशनखोरी का काला काम किया जा रहा था। इस पुस्तक भंडार में निजी स्कूलों के इशारे पर NCERT और पाठ्य पुस्तक निगम के अलावा निजी पब्लिकेशन्स की किताबें बेची जा रही थी। इसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल ने अपनी टीम के साथ जाकर पुस्तक भंडार को सील कर दिया है। साथ ही इस पुस्तक भंडार के संचालक से निजी स्कूलों ने नामों की सूची भी मांगी है। ताकि इस काले काम में संलिप्त उन स्कूलों पर भी कार्रवाई की जा सके। 
 


संबंधित समाचार