होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BJP PC: मतदान के बाद बीजेपी ने की PC, अरुण साव ने कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना, बोले- 'EVM में किसी तरह की टेंपरिंग का प्रमाण नहीं'

BJP PC: मतदान के बाद बीजेपी ने की PC, अरुण साव ने कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना, बोले- 'EVM में किसी तरह की टेंपरिंग का प्रमाण नहीं'

BJP PC: दूसरे चरण के मतदान के बाद बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, इस दौरान सरकार के डिप्टी सीएम अरुण साव ने बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, कांग्रेस पर निशाना साधते नजर आए, इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा की सर्वोच्च न्यायालय ने EVM पर महत्वपूर्ण फैसला दिया है अब तक 40 बार ऐसे फैसले हो चुके हैं, EVM में किसी तरह की टेंपरिंग का प्रमाण नहीं मिला है।

कांग्रेस ने प्रोपेगेंडा खड़ा करने का प्रयास किया: साव 

विवि पैड के बारे में भी सर्वोच्च न्यायालय ने अपना जवाब दिया है, कांग्रेस और विपक्षीय दल अनावश्यक रूप से एक प्रोपेगेंडा खड़ा करने का प्रयास किया था सर्वोच्च न्यायालय का आज का फैसला कांग्रेस पार्टी पर करारा तमाचा है। आज दूसरे चरण का मतदान हुआ है , छत्तीसगढ़ में 3 लोकसभा क्षेत्र , देश के 88 लोकसभा क्षेत्र में मतदान हुआ है बस्तर में पहले चरण में जो उत्साह हमे देखने को मिला वही आज भी हमे देखने को मिला, बस्तर में जिस तरह से उत्साह दिखा पहले जहा मतदान नही हुआ है वहां मतदान हुआ  ,मतदाता घर से निकाल कर मतदान किया ,नक्सलवाद के डर से बाहर निकल कर कांकेर लोकसभा में बेखोफ होकर मतदान किया है। 

नक्सलवाद पर लगाम लगाने की दिशा में हमारी सरकार आगे: साव 

निश्चित रूप से सरकार के चार महीना के प्रयास के नतीजा है कि हमने नक्सलवाद पर लगाम लगाई है , उस दिशा में हमारी सरकार आगे बढ़ रही है।हमारी प्रयासों से कांकेर के लोगों में विश्वास जागा है और वह निकालकर मतदान किए हैं राजनांदगांव में भी लोगों ने आगे आकर मतदान किया। महासमुंद में भी यही देखने को मिला , आज का मतदान बहुत ही उत्साह जनक रहा है और पहली बार यह महसूस हुआ है अब तक एंटी-इनकंबेंसी दिखा करती थी चुनाव में लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में प्रो-इनकंबेंसी दिख रही है।
 


संबंधित समाचार