Bigg Boss OTT Season 4 Cancelled: बिग बॉस ओटीटी को लेकर दर्शकों के लिए बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। लंबे समय से चल रही अटकलों पर अब पूरी तरह विराम लग गया है। बिग बॉस ओटीटी का चौथा सीजन अब नहीं आएगा। शो के क्रिएटर ऋषि नेगी ने खुद इसकी पुष्टि कर दी है। मेकर्स ने साफ कर दिया है कि OTT वर्जन को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है।
मेकर्स ने क्यों बंद किया Bigg Boss OTT?
स्क्रीन से बातचीत में ऋषि नेगी ने बताया कि अब हिंदी में बिग बॉस के दो अलग-अलग वर्जन चलाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि, “हम पिछले साल हिंदी वर्जन के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गए थे। शो पहले जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुआ और फिर टीवी पर आया। मुझे लगता है कि यही साइकिल आगे भी फॉलो की जानी चाहिए।” ऋषि ने आगे बताया कि टीवी और ओटीटी दोनों की ऑडियंस अलग-अलग होती है। आज भी बड़ी संख्या में दर्शक बिग बॉस को टीवी पर तय समय पर देखना पसंद करते हैं, जिससे शो को एक अलग तरह की व्यूअरशिप मिलती है।
दो हिंदी वर्जन चलाना नहीं था फायदेमंद:
सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स का मानना है कि बिग बॉस हिंदी और बिग बॉस ओटीटी का फॉर्मेट लगभग एक जैसा था, फर्क सिर्फ टेलीकास्ट का था। जब अब मेन बिग बॉस शो टीवी और ओटीटी दोनों प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहा है, तो अलग से ओटीटी वर्जन चलाना व्यावहारिक नहीं रह गया। इसके अलावा, कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार दोनों ही अपने-आप में बड़े ब्रांड हैं, जिनकी व्यूअरशिप पहले से ही मजबूत है। इसी वजह से बिग बॉस ओटीटी को बंद करने का फैसला लिया गया।
अब किन भाषाओं में एक्सपैंड हो रहा है बिग बॉस?
हाल ही में Banijay Asia के दीपक धर ने बिग बॉस के भोजपुरी और पंजाबी वर्जन लाने का ऐलान किया है। वहीं, ऋषि नेगी ने बताया कि फिलहाल बिग बॉस हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और मराठी भाषाओं में प्रसारित हो रहा है। इसके साथ ही इस साल बिग बॉस बांग्ला (Bangla Version) लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसके होस्ट के नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन हिंट दिया गया है कि होस्ट पैन-इंडिया लेवल पर फेमस होगा।
Bigg Boss OTT का सफर (2021–2024)
जानकारी के मुताबिक Bigg Boss OTT का सीजन 1 (2021) में आया था जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था, इस सीजन का वीनर दिव्या अग्रवाल रहे. सीजन 2 सलमान खान ने होस्ट किया और एल्विश यादव इसके वीनर बने बता दें कि यह सीजन ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था, वहींसीजन 3 अनिल कपूर ने होस्ट किया, और सना मकबूल इसकी विनर रही, लेकिन इसके तीन सीजन के बाद अब बिग बॉस ओटीटी का सफर यहीं खत्म हो गया है।
सीजन 4 को बंद करने का फैसला:
बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 को बंद करने का फैसला मेकर्स की लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटेजी का हिस्सा है। अब फोकस अलग-अलग भाषाओं और माइक्रो मार्केट्स पर रहेगा, जिससे बिग बॉस का दायरा और बड़ा किया जा सके।