होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

पंजाबी सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी, 10 करोड़ की फिरौती की मांग

पंजाबी सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी, 10 करोड़ की फिरौती की मांग

पंजाबी और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े एक व्यक्ति की ओर से दी गई है, जिसमें 10 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है।

सीधे नहीं, करीबी गायक को दी गई धमकी

रिपोर्ट्स के अनुसार धमकी सीधे बी प्राक को नहीं, बल्कि उनके करीबी और पंजाबी सिंगर दिलनूर को दी गई। दिलनूर ने इस पूरे मामले की शिकायत मोहाली पुलिस में दर्ज कराई है।

संदिग्ध कॉल के बाद आया वॉयस मैसेज

शिकायत के मुताबिक, 5 जनवरी को एक अज्ञात नंबर से दिलनूर के मोबाइल पर कॉल आई, जिसे वह रिसीव नहीं कर पाए। इसके अगले दिन एक विदेशी नंबर से दोबारा कॉल आया। संदिग्ध लगने पर कॉल काट दी गई, जिसके बाद एक धमकी भरा वॉयस मैसेज भेजा गया।

“एक हफ्ते में पैसे नहीं दिए तो मिट्टी में मिला देंगे”

वॉयस मैसेज में कॉल करने वाले ने अपना नाम अर्जु बिश्नोई बताया। आरोपी ने बी प्राक से 10 करोड़ रुपये की मांग करते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर पैसे नहीं मिले, तो गंभीर अंजाम भुगतने होंगे। मैसेज में यह भी कहा गया कि बी प्राक कहीं भी चले जाएं, लेकिन उनसे जुड़ा कोई व्यक्ति आसपास मिला तो उसे नुकसान पहुंचाया जाएगा।

पुलिस ने शुरू की जांच

इस धमकी से बी प्राक और उनके करीबी काफी परेशान हैं। दिलनूर ने मामले की लिखित शिकायत मोहाली के SSP को सौंपी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स और वॉयस मैसेज की तकनीकी जांच कर रही है।

कौन हैं बी प्राक?

बी प्राक का असली नाम प्रतीक बच्चन है। उनका जन्म 7 फरवरी 1986 को चंडीगढ़ में हुआ था। वे एक प्रसिद्ध भारतीय गायक, संगीतकार और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं। ‘मन भरया’ गीत से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली। इसके बाद जानी के साथ उनकी जोड़ी ने कई सुपरहिट गाने दिए।

सुपरहिट गानों से बनाई खास पहचान

‘तेरी मिट्टी’, ‘फिलहाल’, ‘पछताओगे’, ‘रांझा’, ‘माना दिल’ और ‘केसरियो रंग’ जैसे गानों ने बी प्राक को देश के सबसे लोकप्रिय गायकों में शामिल कर दिया।

 


संबंधित समाचार