होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bigg Boss 19 Finale: गौरव खन्ना बने पहले फाइनलिस्ट, जीता ‘टिकट टू फिनाले’, सोशल मीडिया पर शुरू हुआ विवाद

Bigg Boss 19 Finale: गौरव खन्ना बने पहले फाइनलिस्ट, जीता ‘टिकट टू फिनाले’, सोशल मीडिया पर शुरू हुआ विवाद

Bigg Boss 19 Finale: रिएलिटी शो Bigg Boss 19 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और ग्रैंड फिनाले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी बीच बड़ा अपडेट सामने आया है—टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने सीज़न का पहला ‘टिकट टू फिनाले’ अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही वे घर के अंतिम कैप्टन भी बन गए हैं। उनकी जीत के बाद से सोशल मीडिया पर तमाम प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

कड़ी टक्कर में मिली जीत

‘टिकट टू फिनाले’ टास्क टीम-बेस्ड पैटर्न पर हुआ, जिसमें घरवालों ने जोड़ी बनाकर हिस्सा लिया। मुकाबले के बाद अश्नूर कौर, गौरव खन्ना, प्रनीत मोरे और फरहाना भट्ट टॉप 4 तक पहुंचे। इन चारों ने आमाल मलिक, तान्या मित्तल, मल्टी चाहर और शहबाज़ बादशाह को हराकर अगला चरण हासिल किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगे बढ़ते हुए गौरव ने यह बड़ा टाइटल अपने नाम किया और सीधी फिनाले एंट्री पक्की कर ली। यह एपिसोड जल्द ही प्रसारित होगा।

फैंस में नाराज़गी, सोशल मीडिया पर गर्मा-गर्म बहस

गौरव खन्ना की फाइनल में सीधी एंट्री के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई यूज़र्स ने शो के मेकर्स पर बायस होने का आरोप लगाया।

एक यूज़र ने लिखा— “योगदान पूरा जीरो और फिनाले की टिकट पहले ही दे दी। यह किस तरह की फिक्सिंग है?”

दूसरे ने लिखा— “अगर सबकुछ पहले से तय नहीं होता तो वह ऐसा गेम खेलता जिससे दर्शक भी मानते कि वह ट्रॉफी डिज़र्व करता है।”

कब होगा ग्रैंड फिनाले?

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होगा।

जियो-हॉटस्टार: रात 9 बजे

कलर्स टीवी: रात 10:30 बजे


संबंधित समाचार